निशान बना देने से जमीन दूसरे की नहीं हो जाएगी, अरुणाचल में चीनी कब्जे के दावे पर बोले रिजिजू
- केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि अनिर्धारित क्षेत्रों पर पेंट से निशान बना देने का मतलब यह नहीं है कि उस जमीन पर उनका अतिक्रमण हो गया है। जहां पर सीमा तय नहीं है वहां पर दोनों देश पेट्रोलिंग करते हैं।
चीन की अरुणाचाल प्रदेश में घुसपैठ की खबरों के बीच पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि ऐसे पेंट के जरिए निशान बना देने का मतलब यह नहीं है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। हमारी और चीन की सीमा पर कई अनिर्धारित जगहें हैं इनका अभी तक कोई आधिकारिक सीमांकन नहीं हुआ है। इसलिए इन जगहों पर दोनों सेनाएं पेट्रोलिंग करती हैं। अरुणाचल प्रदेश से ही आने वाले रिजिजू ने कहा कि इस पेट्रोलिंग के दौरान कई बार सेना के जवान आपस में टकराते भी हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि उन्होंने हमारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है।
दरअसल, पिछले हफ्ते इस तरह की कई खबरे आई थीं, जिनके अनुसार, कथित तौर पर चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में प्रवेश किया था और वह कुछ समय तक जिले के कपापू इलाके में रुके हुए थे। रिपोर्टों के अनुसार, इन चीनी सैनिकों के जाने के बाद आग जलाने के निशान और चट्टानों पर उनके द्वारा बनाए गए चीनी झंड़ों की तस्वीरें और अन्य पेंटिंग और खाद्य सामग्री की तस्वीरें सोशल मीडिया प्रसारित की गई थीं।
हमारी सेना भी वहां मौजूद, पेंट का मतलब यह नहीं कि उन्होंने कब्जा कर लिया
केंद्रीय मंत्री ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि चीन हमारी जमीन नहीं ले सकता। भारत और चीन के बीच में कई किलोमीटर की सीमा ऐसी है जिस पर कोई मार्किंग नहीं हुई है, इसके कारण यह ओवर लैपिंग होती है। इस इलाके में उन्हें कुछ भी स्थायी निर्माण बनाने की अनुमति नहीं है। हमारी सेना भी वहां पर मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रही है। बिना मार्किंग वाली जगहों पर केवल कुछ पेंट कर देने का मतलब यह नहीं होता कि उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है।
सीमा पर बुनियादी ढ़ांचे का निर्माण कर रहे हैं हम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीनी सीमा पर हम बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं और यह काम तेज गति से जारी है। हम जल्दी ही सीमा के निकट पूरी तरह से आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण कर लेंगे। हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और हमारी सेनाएं इनकी रक्षा मुस्तैदी के साथ कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।