किश्तवाड़ में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 जवान शहीद; जवानों ने दो आतंकी मार गिराए
- भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया इस दौरान ही मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने भी दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए।
सेना ने कहा, ‘‘व्हाइट नाइट कोर के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिंग) और सभी रैंक के जवान, बहादुरों के बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ इससे पहले, सेना ने कहा था कि जवानों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ और अपराह्ल करीब साढ़े तीन बजे मुठभेड़ शुरू हुई।’’ जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं। अभियान जारी है।’’ अधिकारियों ने बताया कि घायल सैनिकों को स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक उपचार देने के बाद सेना के अस्पताल में ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की 18 तारीख को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे समय पर आतंकी चुनाव में प्रभावित करने की फिराक में हैं। डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 18 सितंबर को मतदान होना है। इसके साथ ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में भी 16 सीटों पर मतदान होने वाला है।
इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी थी कि किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ पिंगनल डुगड्डा वन क्षेत्र में चल रही है, जो नैदगाम गांव के ऊपरी इलाकों के तहत चटरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है।
इस मुठभेड़ से पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट शहर में पुलिस और सेना के एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाना खोज निकाला। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि 12 सितंबर 2024 को विशिष्ट जानकारी पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने चामरड़ सुरनकोट के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया।
क्षेत्र को घेर लिया गया और टारगेट एरिया की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। हालांकि, सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया। घने जंगल के कवर का फायदा उठाकर आतंकवादी भाग निकले। इसके बाद अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों का एक ठिकाना ध्वस्त किया और कुछ हथियार, गोला-बारूद और खाने-पीने की चीजें बरामद कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।