Hindi NewsIndia NewsMajor action taken in Zubin Garg death case cousin arrested DSP in Assam
जुबिन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा ऐक्शन, चचेरा भाई गिरफ्तार; असम में है DSP

जुबिन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा ऐक्शन, चचेरा भाई गिरफ्तार; असम में है DSP

संक्षेप: इससे पहले पुलिस ने 2 अक्तूबर को जुबिन के बैंड में शामिल शेखर ज्योति गोस्वामी, अमृतवर्व महंत को घिरफ्तार किया था। ये दोनों भी सिंगापुर में आयोजित याच पार्टी में थे। मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल मैनेजर श्यामकनु महंत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Wed, 8 Oct 2025 01:13 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जांच कर रही असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि SIT ने सिंगर के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि संदीपन असम पुलिस में डीएसपी पद पर हैं। वह सिंगर के साथ ही सिंगापुर यात्रा पर गए थे। जुबिन की 19 सितंबर को याच पार्टी के दौरान डूबने के चलते मौत हो गई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में यह 5वीं गिरफ्तारी है। संदीपन भी जुबिन के साथ सिंगापुर गए थे और यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। खबर है कि वह भी याच पार्टी में थे और घटना के बाद जुबिन से जुड़ी चीजों को भारत लेकर आए थे। अधिकारियों का कहना है कि पांच दिनों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

असम सीआईडी के एसडीजीपी मुन्ना गुप्ता ने कहा है, 'आज हमने पूछताछ के बाद संदीपन को गिरफ्तार किया है। चूंकि अभी जांच जारी है इसलिए इससे ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी।'

इससे पहले पुलिस ने 2 अक्तूबर को जुबिन के बैंड में शामिल शेखर ज्योति गोस्वामी, अमृतवर्व महंत को घिरफ्तार किया था। ये दोनों भी सिंगापुर में आयोजित याच पार्टी में थे। रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया था कि गोस्वामी को जुबिन के काफी पास तैरते देखा गया था। जबकि, महंत की तरफ से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी। साथ ही जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल मैनेजर श्यामकनु महंत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।