Major accident during bridge construction in Orissa heavy concrete slab suddenly fell engineer killed including labor उड़ीसा में पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, भारी कंक्रीट का स्लैब अचानक गिरा; इंजीनियर समेत 3 की मौत, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsMajor accident during bridge construction in Orissa heavy concrete slab suddenly fell engineer killed including labor

उड़ीसा में पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, भारी कंक्रीट का स्लैब अचानक गिरा; इंजीनियर समेत 3 की मौत

हादसा तब हुआ जब काठजोड़ी नदी पर बन रहे एक पुल की निर्माण साइट पर भारी कंक्रीट स्लैब अचानक गिर पड़ी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, देबब्रत मोहंती, भुवनेश्वरSat, 3 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
उड़ीसा में पुल निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, भारी कंक्रीट का स्लैब अचानक गिरा; इंजीनियर समेत 3 की मौत

उड़ीसा के कटक शहर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा तब हुआ जब काठजोड़ी नदी पर बन रहे एक पुल की निर्माण साइट पर भारी कंक्रीट स्लैब अचानक गिर पड़ी। इस हादसे में कम-से-कम तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक साइट इंजीनियर भी शामिल है। वहीं दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा शहर के खान नगर इलाके में उस वक्त हुआ जब एक प्रीफैब्रिकेटेड स्लैब को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था। तभी अचानक वह स्लैब नीचे गिर पड़ा।

कटक के पुलिस उपायुक्त खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया, "घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया। एक क्रेन चालक को भी चोटें आई हैं।"

पुलिस ने मृतकों की पहचान शिबा शंकर पटनायक, सुभाष चंद्र भक्त और साइट इंजीनियर सौम्य रंजन बेहरा के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि घायल हुए दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को अभी तक दुर्घटना का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है।

ज्ञानदेव ने कहा, "हमने अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और हमारी टीम मौके पर मौजूद है। सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।" कटक के मेयर सुभाष सिंह ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।