Lawrence Bishnoi News: सलमान खान में दम है तो बचा ले, 1 महीने में होगा ऐक्शन; लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी
- Lawrence Bishnoi News: सलमान को एक गाने के चलते गैंग से धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि गाने में सलमान को बिश्नोई गैंग से जोड़कर दिखाया गया था। धमकी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम भेजी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी में एक गाना लिखने वाले के खिलाफ एक महीने के अंदर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Lawrence Bishnoi News: अभिनेता सलमान खान को फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। खबर है कि इस बार एक गाने के चलते गैंग ने एक्टर को धमकी दी है। साथ ही एक महीने के अंदर बड़े ऐक्शन की बात कही है। इससे पहले भी लॉरेंस गैंग की तरफ से सलमान को धमकियां दी जा चुकी हैं। कथित तौर पर गैंग के सदस्यों ने एक्टर को घर के बाहर कुछ समय पहले फायरिंग भी की थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को एक गाने के चलते गैंग से धमकी मिली है। कहा जा रहा है कि गाने में सलमान को बिश्नोई गैंग से जोड़कर दिखाया गया था। धमकी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम भेजी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी में एक गाना लिखने वाले के खिलाफ एक महीने के अंदर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
धमकी दी गई है कि गाना लिखने वाला 'अब और गाने नहीं लिख पाएगा।' साथ ही कहा गया है, 'अगर सलमान खान में दम है, तो उन्हें बचा ले।'
एक गिरफ्तार
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को बुधवार को कर्नाटक के हावेरी से 32 वर्षीय युवक भीखा राम को पकड़ा गया था। इसके बाद उसे महाराष्ट्र एटीएस को सौंप दिया गया। पूछताछ के दौरान भीखा राम ने माना था कि वह लॉरेंस बिश्नोई को मानता है। कथित तौर पर वह 5 करोड़ रुपये की फिरौती की राशी से बिश्नोई समाज का मंदिर बनाना चाहता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।