Hindi NewsIndia NewsLashkar e Taiba training center has become a ruin terrorist exposed Pakistans lie

समतल हो गया लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर, आतंकी ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल

संक्षेप: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कासिम ने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वह मुरिदके के एक लश्कर ट्रेनिंग सेंटर में खड़ा था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह सेंटर खंडबर बन गया है।

Fri, 19 Sep 2025 02:55 PMAnkit Ojha एएनआई
share Share
Follow Us on
समतल हो गया लश्कर-ए-तैयबा का ट्रेनिंग सेंटर, आतंकी ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल

पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी आतंकियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। यहां तक कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग सेंटर पूरी तरह से नेस्तनाबूत हो गए। आज उनके खंडहर रिपेयरिंग की भी स्थिति में नहीं हैं। लश्कर के ही एक कमांडर कासिम ने अपने वीडियो में पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी है। वीडियो में दिखाया गया है कि मुरिदके में मरकज तैयबा आतंकी कैंप का क्या हाल हुआ है। यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ करता था।

आतंकी कासिम मलबे के बीच खड़े होकर कहता है कि यहां बहुत सारे आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई। इसमें मुजाहिद्दीन भी शामिल थे। उसने कहा कि अब यहां पहले से भी बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही जैश-मोहम्मद के कममांडर मसूद इलयास कश्मीरी ने एक वीडियो में कबूल किया था कि बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हो गया था और मसूद अजहर का परिवार भी इस हमले में मारा गया।

इससे पहले सूत्रों ने कन्फर्म किया थाकि मसूद अजहर के भाई यूसुफ अजहर और हाफिज मोहम्मद जमील ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए थे। मौलाना मसूद अजहर का बड़ा भाई हाफिज मोहम्मद जमील मरकज सुभान अल्लाह की देखभाल करता था। वह जैश-ए-मोहम्मद के लिए फंड जुटाने में भी ऐक्टिव रहता था। कश्मीरी ने एक वीडियो में कहा था कि अपना सब कुछ कुर्बान करने के बाद मसूद अजहर को परिवार भी खोना पड़ा।

वहीं लश्कर के आतंकी कासिम ने एक अन्य वीडियो में कहा कि युवा दौर-ए-सफा ट्रेनिंग प्रोग्राम जॉइन करें जिसमें उन्हें जिहाद की ट्रेनिंग दी जाएगी। मुरिदके का मरकज तैयबा साल 2000 से चल रहा था। यह पाकिस्तान में लश्कर का बहेद खतरनाक ट्रेनिंग सेंटर था। यहां आतंकियों को मानसिक रूप से तैयार किया जाता था और साथ ही हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती थी।

वहीं मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर में 2015 से चल रहा था। कहा जाता है कि पुलवामा हमले के लिए आतंकियों को यहीं ट्रेंनिंग दी गई थी। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने आतंकियों के कम से कम 9 ठिकाने तबाह कर दिए थे. इसमें लश्कर और जैश के प्रमुख ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल थे।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।