Hindi NewsIndia NewsLadakh could have been handled with patience sacrifice of the youth should not have been in vain said former BJP MP
लद्दाख को धैर्य से संभाला जा सकता था, व्यर्थ न जाए युवाओं का बलिदान; पूर्व BJP सांसद बोले

लद्दाख को धैर्य से संभाला जा सकता था, व्यर्थ न जाए युवाओं का बलिदान; पूर्व BJP सांसद बोले

संक्षेप: आपको बता दें कि यह हिंसा लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की। लेह एपेक्स बॉडी ने ये प्रदर्शन जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में बुलाए थे।

Fri, 26 Sep 2025 01:15 PMHimanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लद्दाख के पूर्व सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने 24 सितंबर को लेह में हुई पुलिस फायरिंग को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी ने जनता का भरोसा हिला दिया है और इस संकट को अधिक धैर्य से संभाला जा सकता था। नामग्याल ने 25 सितंबर को लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को लिखे पत्र में चार प्रदर्शनकारियों की मौत की घटना की निष्पक्ष व पारदर्शी न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे और एक विश्वसनीय संवाद प्रक्रिया शुरू करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, "शोक संतप्त परिवारों का दुख अपार है और लद्दाख भर में गहरी पीड़ा है। लोग निर्दोष जानों के लिए न्याय, घायलों को राहत और भविष्य में ऐसी त्रासदी न दोहराने की गारंटी चाहते हैं।" घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रदर्शन हिंसा में बदल गया, जिससे चार युवाओं की मौत हुई, 50 से अधिक लोग घायल हुए और समाज भय में जीने को मजबूर है। नामग्याल ने कहा कि लद्दाख की जनता शांति, न्याय और जवाबदेही की एकजुट मांग कर रही है।

बीजेपी नेता ने लेह एपेक्स बॉडी (LAB) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) की शांति की अपीलों की सराहना की। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप की भी प्रशंसा की, जिन्होंने 6 अक्टूबर को प्रस्तावित बैठक से पहले ही उच्चाधिकार प्राप्त समिति के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू की है। यह समिति लद्दाख की भौगोलिक-सामरिक स्थिति को देखते हुए क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, भूमि और रोजगार की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर काम कर रही है।

नामग्याल ने कहा, “लद्दाख एक नाजुक मोड़ पर खड़ा है। हमारे युवाओं की बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। सीमा की रक्षा का दायित्व उठाने वाली जनता को ऐसा शासन मिलना चाहिए जो कठोर और मानवीय दोनों हो।”

आपको बता दें कि यह हिंसा लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की। लेह एपेक्स बॉडी ने ये प्रदर्शन जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में बुलाए थे, जो 35 दिनों से अनशन पर हैं।

इस बीच, केंद्र सरकार ने वांगचुक से जुड़ी संस्था का FCRA लाइसेंस रद्द कर दिया है और उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। गुरुवार को ही सरकार ने संकट सुलझाने के लिए लेह में विशेष दूत भेजा, जबकि लद्दाख के छह प्रतिनिधि (तीन लेह से, तीन कारगिल से) वार्ता के लिए दिल्ली पहुंचे।

Himanshu Jha

लेखक के बारे में

Himanshu Jha
कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हिमांशु शेखर झा करीब 9 वर्षों से बतौर डिजिटल मीडिया पत्रकार अपनी सेवा दे रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर अच्छी पकड़ है। दिसंबर 2019 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूज-18 और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। हिमांशु बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।