वॉट्सऐप चैट में TMC सांसद और सेक्स रैकेट कनेक्शन, महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर भाजपा का बड़ा दावा
- बंगाल भाजपा चीफ मजूमदार के मुताबिक, डॉक्टर की टीम के वॉट्सऐप चैट के कथित वायरल स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस घिनौने कांड के पीछे ड्रग्स और सेक्स रैकेट था, जिसमें टीएमसी सांसद की भूमिका हो सकती है।
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले ने पश्चिम बंगाल सरकार और विपक्षी दल भाजपा के बीच मुटाव और आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है। बंगाल भाजपा चीफ और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कांड में टीएमसी सांसद की भूमिका हो सकती है। मजूमदार के मुताबिक, डॉक्टर की टीम के वॉट्सऐप चैट के कथित वायरल स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस घिनौने कांड के पीछे ड्रग्स और सेक्स रैकेट था, जिसमें टीएमसी सांसद की भूमिका हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री और बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को बड़ा आरोप लगाया कि महिला डॉक्टर से रेप और हत्या केस में तृणमूल कांग्रेस मामले को दबाना चाहता है। उन्होंने सवाल किया कि महिला टीएमसी सांसद इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उन्होंने डॉक्टर की टीम के व्हाट्सएप चैट के कथित स्क्रीनशॉट के बारे में भी बात की जिसमें ड्रग्स और सेक्स रैकेट का जिक्र था।
भाजपा के नए आरोपों से हड़कंप
मजूमदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "डॉक्टरों की टीम के वॉट्सऐप ग्रुप में कई नई बातें सामने आई हैं। कुछ स्क्रीनशॉट भी हमारे पास पहुंचे हैं, जिसमें ड्रग्स, सेक्स रैकेट का पता चला है। टीएमसी के एक सांसद और उनके भतीजे का नाम बार-बार आ रहा है, मुझे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन कुछ तो गड़बड़ है।"
एक भी महिला टीएमसी सांसद का सामने न आना चौंकाता है
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "टीएमसी में इतनी सारी महिला सांसद होने के बावजूद, एक भी महिला सांसद ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहा। यहां तक कि एक टीएमसी सांसद, 3 विधायक और 2 नेताओं ने मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है, लेकिन ऐसा लगता है कि मानो उनके मुंह पर भी सेलो टेप चिपक गया गया है।"
पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाए
मजूमदार ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने कुछ डॉक्टरों से संपर्क किया। उन्होंने चिंता जताई थी कि मृतक पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टर का पोस्टमार्टम रात में अवैध रूप से किया गया था। उन्होंने कहा, "जांच किए बिना ही पुलिस ने अभिभावकों को सूचित कर दिया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। वे यह बात परिवार के सदस्यों को कैसे बता सकते हैं? पुलिस किसी को बलि का बकरा बनाने की कोशिश कर रही है।" उन्होंने कहा, "जिस तरह से इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की गई, उससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही थी।"
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।