Hindi Newsदेश न्यूज़Kolkata hospital new case Two security guards held for assaulting doctors nursing staff

कोलकाता के अस्पताल में अब डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पर हमला, पुलिस ने 2 गार्ड किए गिरफ्तार

  • हॉस्पिटल के सीनियर अधिकारी ने दावा किया कि गार्डों ने उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा, ‘दोनों गार्ड नशे में थे और उन्होंने डॉक्टरों व अस्पताल के कर्मचारियों पर हमला किया।’

Niteesh Kumar भाषाSat, 31 Aug 2024 05:30 PM
share Share

कोलकाता के कोसीपोर इलाके में स्थित एक अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों पर हमले का मामला सामने आया है। इस आरोप में 2 सुरक्षा गार्डों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी संभवतः नशे की हालत में थे। कोसीपोर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से शिकायत मिलने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।'

हॉस्पिटल के सीनियर अधिकारी ने दावा किया कि गार्डों ने उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी थी। उन्होंने कहा, 'दोनों गार्ड नशे में थे और उन्होंने डॉक्टरों व अस्पताल के कर्मचारियों पर हमला किया। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है। हमने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की थी।' उन्होंने बताया कि अस्पताल में फिलहाल ऐसे 11 सुरक्षा गार्ड हैं। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर हंगामा जारी है। आरजी कर हॉस्पिटल एंड कॉलेज के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का 9 अगस्त को शव मिला था। आशंका है कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

कोलकाता रेप-मर्डर केस की CBI जांच जारी

इस जघन्य हत्या के सामने आने के बाद से अब तक केवल एक संदिग्ध कोलकाता पुलिस से जुड़े सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई हत्या के मामले के साथ-साथ दोनो मामलों में आरोपी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के प्रशासन के तहत वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने 14 अगस्त को मामला अपने हाथ में लिया और अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। हालांकि, उसने 12 संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है। सूत्रों ने बताया कि घोष रोजाना सुबह करीब 10/11 बजे सीबीआई कार्यालय में पेश होते थे और रात 10 बजे के बाद घर लौटते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें