Hindi Newsदेश न्यूज़Khalistani tried to attack Jaishankar the incident happened in front of the police in London

जयशंकर पर खालिस्तानी ने की हमले की कोशिश, लंदन में पुलिसवालों के सामने हुआ कांड

  • गुरुवार को लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय की है, जब वह चैटम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से वापस लौट रहे थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
जयशंकर पर खालिस्तानी ने की हमले की कोशिश, लंदन में पुलिसवालों के सामने हुआ कांड

ब्रिटेन पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमले की कोशिश की गई। हालांकि, इसे लेकर भारत या ब्रिटेन सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खबरें हैं कि घटना उनके लंदन में एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुई। खास बात है कि खालिस्तानी कई मौकों पर जयशंकर समेत कई भारतीय अधिकारियों को धमकियां जारी कर चुके हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लंदन में खालिस्तानी चरमपंथियों ने जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय की है, जब वह चैटम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से वापस लौट रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो में नजर आ रहा है कि एक आदमी जयशंकर के वाहन के पास आता है और लंदन के पुलिस अधिकारियों के सामने तिरंगे को नुकसान पहुंचाता है।

ब्रिटेन और आयरलैंड से जुड़ी अपनी छह दिवसीय यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सिलसिलेवार ढंग से उच्चस्तरीय वार्ता, विदेश नीति संबंधी कार्य और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई रफ्तार देगी।

उन्होंने जानकारी दी है कि बुधवार को ब्रिटेन में उनके समकक्ष डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय संबंधों समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई। लैमी ने जयशंकर की मेजबानी की। केंट के शेवेनिंग हाउस में दो दिन तक दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। इनमें मुक्त व्यापार समझौता से लेकर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध समेत कई मुद्दे शामिल रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें