Hindi NewsIndia NewsKhalistani terrorist Parminder Singh Pindi extradited big success to agencies
UAE से भारत आ रहा खालिस्तानी आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी, भारतीय एजेंसियों को बड़ी सफलता

UAE से भारत आ रहा खालिस्तानी आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी, भारतीय एजेंसियों को बड़ी सफलता

संक्षेप: खालिस्तानी आतंकी परमिंदर सिंह पिंडी को प्रत्यर्पित करवाने में केंद्रीय एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा। वसूली और धमाकों में उसका नाम आया था।

Sat, 27 Sep 2025 10:38 AMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी परमिंदर सिंह पिंडी को प्रत्यर्पित करवाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसे भारत लाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि पिंडी विदेश स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी है और बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक हमलों और जबरन वसूली सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल है।

डीजीपी यादव ने बताया कि बटाला पुलिस द्वारा अनुरोधित रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक समर्पित चार सदस्यीय टीम 24 सितम्बर 2024 को यूएई गई, विदेश मंत्रालय और यूएई अधिकारियों के साथ समन्वय किया, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और आरोपी को सफलतापूर्वक न्याय के कटघरे में वापस लाया। उन्होंने कहा कि यह सफल प्रत्यर्पण आतंकवाद और संगठित अपराध के प्रति पंजाब पुलिस की शून्य-सहिष्णुता नीति के साथ-साथ इसकी उन्नत जाँच क्षमताओं और वैश्विक पहुँच को रेखांकित करता है।

इंदरजीत सिंह गोसल, जो पिछले साल कनाडा के एक हिन्दू मंदिर पर किए गए हमले में भी पकड़ा गया था, जब जमानत पर रिहा हुआ तो उसने वीडियो जारी कर पन्नू के समर्थन में दिल्ली को खालिस्तान बनाने का बेतुका बयान दिया। इसी तरह पन्नू ने भी डोभाल को धमकी दी है।

पन्नू अमेरिका में रहता है। वॉशिंगटन से एक वीडियो संबोधन में पन्नू ने उन "सिख सैनिकों" को 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, जो मोदी को दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोकेंगे। पन्नू के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।