Hindi NewsIndia Newskangana ranaut movie trailer emergency 1975 khalistan support mp demands to stop release
Emergency पर विवाद, कंगना रनौत की फिल्म पर भड़के खालिस्तान समर्थक; रिलीज पर रोक की मांग

Emergency पर विवाद, कंगना रनौत की फिल्म पर भड़के खालिस्तान समर्थक; रिलीज पर रोक की मांग

संक्षेप:
  • सांसद सर्बजीत खालसा ने कहा है कि देश में सिखों पर नफरत भरे हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं, ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति नफरत फैलाने का काम करेगी। सिखों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जो फिल्मों के जरिए पूरी तरह सामने नहीं आई हैं।

Tue, 20 Aug 2024 12:40 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Kangana Ranaut Movie Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिर गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इमरजेंसी काल पर आधारित इस फिल्म के दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए पंजाब के खालिस्तान समर्थक सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

'यह फिल्म एक साजिश है'

फरीदकोट से सांसद सर्बजीत सिंह खालसा ने पत्र में कहा है कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से पेश करने की खबरें सामने आ रही हैं। इसेसे समाज में शांति और कानून की स्थिति बिगड़ने का डर है। फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में फिल्माया गया है तो यह एक साजिश है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है जिस पर सरकार को पहले से ध्यान देकर दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत भड़काना बंद कर देना चाहिए।

सिखों के प्रति नफरत फैलाने का काम करेगी फिल्म: सांसद

सांसद सर्बजीत खालसा ने कहा है कि देश में सिखों पर नफरत भरे हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं, ऐसे में यह फिल्म सिखों के प्रति नफरत फैलाने का काम करेगी। सिखों ने इस देश के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं, जो फिल्मों के जरिए पूरी तरह सामने नहीं आई हैं। लेकिन सिखों को बदनाम करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। यह फिल्म भी उसी साजिश का हिस्सा है।

इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना

कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लांच किया था। फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म साल 1975 से लेकप 1977 के आपातकालीन दौर की कहानी है। ट्रेलर से स्पष्ट है कि ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरफ से लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म में आतंक के दौर को भी दिखाया गया है।

इसमें जरनैल सिंह भिंडरांवाला को भी दिखाया गया है, जिसे खालिस्तानी समर्थक संत के तौर पर देखते हैं जबकि भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था। फिल्म में ब्लू स्टॉर ऑपरेशन को लेकर भी फिल्माया गया है, जो भिंडरांवाला को खत्म करने के लिए चलाया गया था। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और अन्य कई सितारे नजर आएंगे।

किसान आंदोलन के खिलाफ बोलकर फंस चुकी हैं कंगना

कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने धरना देने वाली महिलाओं के बारे में कह दिया था कि ये लोग 100-100 रुपए लेकर धरने में आती हैं। इसे लेकर कंगना के खिलाफ पंजाब के कोर्ट में मानहानि का केस भी किया गया। बीते दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला कर्मी ने किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणी के कारण कंगना को के लिए थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

Nisarg Dixit

लेखक के बारे में

Nisarg Dixit
निसर्ग दीक्षित एक डिजिटल क्षेत्र के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनकी राजनीति की गतिशीलता पर गहरी नजर है और वैश्विक और घरेलू राजनीति की जटिलताओं को उजागर करने का जुनून है। निसर्ग ने गहन विश्लेषण, जटिल राजनीतिक कथाओं को सम्मोहक कहानियों में बदलने की प्रतिष्ठा बनाई है। राजनीति के अलावा अपराध रिपोर्टिंग, अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां और खेल भी उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहे हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद दैनिक भास्कर के साथ शुरुआत की और इनशॉर्ट्स, न्यूज18 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।