Hindi Newsदेश न्यूज़kangana ranaut hits back on akali leader simranjit mann rape experience statement

महिलाओं का मजाक उड़ाओ... अकाली नेता सिमरनजीत के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर भड़कीं कंगना रनौत

  • शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। अब कंगना ने कहा है कि किसी महिला का मजाक उड़ाओ, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता हो या राजनेता।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 02:13 PM
हमें फॉलो करें

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन, रनौत साहब को रेप का तजुर्बा होगा। उन्हें समझाना चाहिए कि रेप कैसे होता है? इस बयान का पलटवार करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह देश कभी भी बलात्कार को तुच्छ समझना बंद नहीं करेगा। किसी महिला का मजाक उड़ाओ, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता हो या राजनेता।

दरअसल, कंगना रनौत ने हाल में किसान आंदोलन को लेकर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था। कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर हुआ, अगर भाजपा सरकार न होती तो पंजाब का ऐसा हाल होता है। जवाब में सिमरनजीत मान ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि मैं कहना तो नहीं चाहता लेकिन, रनौत साहब को रेप का तजुर्बा होगा। जैसे साइकिल चलाने का अनुभव होता है वैसे ही उन्हें रेप का भी तजुर्बा होगा।

कंगना का पलटवार

मान के बयान पर पलटवार करते हुए कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ऐसा लगता है कि यह देश कभी भी बलात्कार को तुच्छ समझना बंद नहीं करेगा, आज इस वरिष्ठ राजनेता ने बलात्कार की तुलना साइकिल चलाने से की है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि बलात्कार और मनोरंजन के लिए महिलाओं के खिलाफ हिंसा, इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र के मानस में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल चिढ़ाने के लिए किया जाता है। किसी महिला का मज़ाक उड़ाओ, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता या राजनीतिज्ञ हो।"

गौरतलब है कि सिमरनजीत मान (79) से हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद रनौत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने करनाल में ‘बलात्कार’ का उल्लेख करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रनौत ने हाल में साक्षात्कार का एक क्लिप पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर देश में मजबूत नेतृत्व न होता तो भारत में भी “बांग्लादेश जैसी स्थिति” उत्पन्न हो सकती थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि निरस्त किये जा चुके कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शव लटक रहे थे और बलात्कार हो रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें