Hindi NewsIndia NewsJaved Akhtar on Taslima Nasreen argument that ancestors of Bangladeshi Muslims were also Hindus in India
बांग्लादेशी मुसलमानों के भी पूर्वज भारत के हिंदू, तस्लीमा नसरीन के तर्क पर क्या बोले जावेद अख्तर

बांग्लादेशी मुसलमानों के भी पूर्वज भारत के हिंदू, तस्लीमा नसरीन के तर्क पर क्या बोले जावेद अख्तर

संक्षेप: जावेद अख्तर ने इस बात को स्वीकार किया कि फारसी और मध्य एशियाई संस्कृति का प्रभाव जरूर पड़ा है, लेकिन हमारी शर्तों पर। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे कई बंगाली उपनाम फारसी मूल के हैं।

Wed, 1 Oct 2025 11:40 AMHimanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश से निर्वासित की जा चुकीं लेखिका तस्लीमा नसरीन और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के बीच मंगलवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर संस्कृति को लेकर बहस देखने को मिली। तस्लीमा नसरीन ने दुर्गा पूजा पंडाल की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हम बंगाली, चाहे हमने इतिहास में कोई भी धर्म या दर्शन क्यों न अपनाया हो, हमारी राष्ट्रीय पहचान भारत से जुड़ी है। हिंदू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम और नास्तिक सभी के पूर्वज भारतीय हिंदू ही थे।”

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश के मुसलमानों की संस्कृति अरब से नहीं, बल्कि हिंदू परंपरा में निहित बांग्ला संस्कृति से जुड़ी है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जावेद अख़्तर ने गंगा-जमुनी अवध संस्कृति का हवाला दिया और लिखा, “हम अवध के लोग बंगाली संस्कृति, भाषा और साहित्य का बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन यदि कोई गंगा-जमुनी अवध संस्कृति की महानता और परिष्कार को समझने और मान देने में असमर्थ है तो यह उसकी ही कमी है।”

तस्लीमा के 'मुसलमानों की संस्कृति अरब से जुड़ी है' वाले तर्क पर जावेद अख्तर ने कहा कि इस संस्कृति का अरब से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि फारसी और मध्य एशियाई संस्कृति का प्रभाव जरूर पड़ा है, लेकिन हमारी शर्तों पर। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे कई बंगाली उपनाम फारसी मूल के हैं।

जावेद अख्तर ने एक और पोस्ट में लिखा, “क्या आप यह कहना चाहती हैं कि गुजराती हिंदुओं और तमिल हिंदुओं की संस्कृति एक जैसी है? या लखनऊ के मुसलमान और कोंकण के मुसलमानों की संस्कृति समान है? या फिर पूर्वोत्तर भारत के ईसाई और फ्रांस के ईसाई की संस्कृति एक जैसी है? संस्कृति और भाषाएं धर्म से नहीं, बल्कि क्षेत्रों से जुड़ी होती हैं।”

Himanshu Jha

लेखक के बारे में

Himanshu Jha
कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हिमांशु शेखर झा करीब 9 वर्षों से बतौर डिजिटल मीडिया पत्रकार अपनी सेवा दे रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर अच्छी पकड़ है। दिसंबर 2019 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूज-18 और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। हिमांशु बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।