Jammu Kashmir Terrorist hideout busted in Poonch grenades ammunition recovered जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, तीन हथगोले और असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां बरामद, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Terrorist hideout busted in Poonch grenades ammunition recovered

जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, तीन हथगोले और असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। सुरक्षा बलों ने छिपे ठिकाने से तीन हथगोले, एके असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की 6 गोलियां और कुछ अन्य सामान जब्त किया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 July 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, तीन हथगोले और असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। साथ ही, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरनकोट के जंगलों में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान इस ठिकाने का पता चला। अधिकारियों ने बताया कि अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। सुरक्षा बलों ने ठिकाने से तीन हथगोले, एके असॉल्ट राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की 6 गोलियां और अन्य सामग्री बरामद की गईं।

ये भी पढ़ें:PAK हाफिज सईद और अजहर को भारत को सौंपने को तैयार, बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:‘वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से, मैं यकीन न करता तो’, राहुल के वकील हुए शायराना

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति को कुर्क किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, खानयार पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कुर्की की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी तंत्र के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाया गया। इसके सहायक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए श्रीनगर पुलिस ने एक आवासीय संपत्ति को कुर्क कर लिया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। खानयार इलाके के शालबाग के मीर मस्जिद मोहल्ला में स्थित यह संपत्ति मोहम्मद यूसुफ शाह के नाम पर पंजीकृत है। वर्तमान में यह उनके बेटे मसूद हुसैन शाह के कब्जे में है।

हिजबुल प्रमुख समेत 11 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

इस बीच, जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी ने मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ ​​सैयद सलाहुद्दीन समेत 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एसआईए, जम्मू ने सबसे पहले 2022 में मामला दर्ज किया था। इसने जांच में आतंकवादी सहयोगियों व एक ऐसे सुव्यवस्थित नेटवर्क का पता लगाया था, जो मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में मदद कर प्रतिबंधित संगठन का सहयोग कर रहा था। मध्य कश्मीर के बडगाम के सिबुग गांव के निवासी सलाहुद्दीन के अलावा बडगाम के खान साहिब इलाके का एक अन्य हिजबुल आतंकवादी बशारत अहमद भट का नाम भी आरोप पत्र में शामिल है। सलाहुद्दीन वर्तमान में सीमा पार से सक्रिय है, जबकि भट पाकिस्तान के रावलपिंडी से काम करता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।