Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Rainfall Hindu shrine of Shri Mata Vaishno Devi temporarily suspended
वैष्णो देवी यात्रा अगली सूचना तक रोकी गई, भारी बारिश के चलते फैसला; मौसम विभाग का रेड अलर्ट

वैष्णो देवी यात्रा अगली सूचना तक रोकी गई, भारी बारिश के चलते फैसला; मौसम विभाग का रेड अलर्ट

संक्षेप: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारी बारिश के बाद जम्मू के विभिन्न हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है और प्रशासन को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जम्मू में बाढ़ नियंत्रण उपायों का जायजा लेने के भी निर्देश जारी हैं।

Tue, 26 Aug 2025 04:47 PMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा को अगली सूचना तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। भारतीय मौसम विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इससे पहले, गुफा मंदिर के लिए बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद कर दी गई थीं, लेकिन पारंपरिक रास्ते से यात्रा जारी थी जिसे बाद में पूरी तरह रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी निलंबित है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी नदियां और नाले खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर बह रहे हैं, जिसके चलते शहर के कई निचले इलाके व सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:PM मेरी कुर्सी का भी उतना सम्मान करें, जितना मैं करती हूं; ऐसा क्यों बोलीं ममता

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर रियासी जिले के कटरा के पास त्रिकूट पर्वतों में स्थित है। भक्त कटरा से मंदिर तक 13 किमी की पैदल यात्रा करते हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 250 किमी लंबा है। इस पर रंभान जिले के चंदेरकोट, केला मोड़ और बैटरी चेश्मा में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के कारण यातायात रोक दिया गया। किश्तवाड़, डोडा और राजौरी के ऊपरी इलाकों से बुनियादी ढांचे को नुकसान की खबरें भी मिली हैं।

सतर्कता बनाए रखने के निर्देश

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारी बारिश के बाद जम्मू के विभिन्न हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है और प्रशासन को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अब्दुल्ला ने जम्मू में बाढ़ नियंत्रण उपायों का जायजा लेने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन बहाली कार्यों और दूसरी जरूरतों के लिए उपायुक्तों को अतिरिक्त धनराशि मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ में तरनाह नदी, उझ नदी, मग्गर खड, साहर खड, रावी नदी और उनकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।