Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu Kashmir election Taj Mohiuddin announced resignation Ghulam Nabi Azad party DPAP

गुलाम नबी आजाद को झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी; अब करेंगे घर वापसी

  • ताज मोहिउद्दीन ने कहा, 'मेरा इरादा घर वापसी का है, लेकिन जब तक मैं अपने कार्यकर्ताओं से नहीं पूछ लेता तब तक ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता। अब मेरे कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मुझसे ऐसा करने को कहा है।'

Niteesh Kumar भाषाSat, 17 Aug 2024 02:51 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने शनिवार को गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली पार्टी ‘डीपीएपी’ से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कांग्रेस में फिर से शामिल होने के लिए यह कदम उठाया है। मोहिउद्दीन ने फोन पर पीटीआई को बताया, 'मैंने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) से इस्तीफा दे दिया है।' उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ चार दशकों से अधिक समय से जुड़े रहे थे और कुछ दिनों में कांग्रेस में फिर से शामिल होंगे।

ताज मोहिउद्दीन ने कहा, ‘मेरा इरादा घर वापसी का है, लेकिन जब तक मैं अपने कार्यकर्ताओं से नहीं पूछ लेता तब तक ऐसा करने का सवाल ही नहीं उठता। अब मेरे कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मुझसे ऐसा करने को कहा है। इसलिए मैं बहुत जल्द ‘घर वापसी’ करूंगा।’ डीपीएपी छोड़ने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर मोहिउद्दीन ने कहा कि वह लगभग 45 वर्षों से कांग्रेस के साथ थे। उनके कार्यकर्ता उन्हें केवल इस पुरानी पार्टी और उसके प्रतीक से ही जोड़ते हैं।

उरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे मोहिउद्दीन

पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने कहा, ‘मेरे कार्यकर्ताओं ने मुझसे कांग्रेस में फिर से शामिल होने को कहा, इसलिए मैंने डीपीएपी छोड़ने और कांग्रेस में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया।’ बता दें कि मोहिउद्दीन उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2022 में आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह आजाद के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें