Jammu Kashmir Dal Lake Shikara full of tourists capsized causing many people to fall जम्मू-कश्मीर की डल झील में पलटा शिकारा; बाप को निकाला बाहर, बेटा अभी लापता, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Dal Lake Shikara full of tourists capsized causing many people to fall

जम्मू-कश्मीर की डल झील में पलटा शिकारा; बाप को निकाला बाहर, बेटा अभी लापता

बता दें कि श्रीनगर में शिकारा न केवल पर्यटन का साधन है, बल्कि कश्मीरी संस्कृति का प्रतीक भी है। इसे डल झील की शांति और सुंदरता को अनुभव करने का सबसे शानदार तरीका माना गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर की डल झील में पलटा शिकारा; बाप को निकाला बाहर, बेटा अभी लापता

जम्मू-कश्मीर के डल झील में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, शिकारा पर सवार बाप-बेटे झील में गिर गए। घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पिता को किसी तरह बचा लिया, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, बेटा डूब गया और अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। उसकी तलाश लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें:गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं, हिमंता बिस्वा सरमा का दावा
ये भी पढ़ें:पाक की कमर तोड़ने की तैयारी; IMF जैसी एजेंसियों से न मिले कर्ज, कोशिशों में भारत

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि तेज आंधी की वजह से यह हादसा हुआ। हवा के तेज झोकों के चलते शिकारा पलट गया। उस वक्त उसमें 2 लोग सवार थे, जो झील में गिर गए। उन्होंने बताया कि बाप पहले झील में गिरा। यह देखकर उन्हें बचाने के लिए बेटा कूद गया। मगर, वह खुद डूब गया। कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने बाप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

शिकारा की सवारी के बारे में जानें

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील को अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शिकारा सवारी के लिए जाना जाता है। शिकारा कश्मीर की पारंपरिक लकड़ी से बनी नाव है, जिसे डल झील की आत्मा कहा जाता है। यह रंग-बिरंगी छतरियों, नक्काशीदार डिजाइनों और आरामदायक गद्दियों से सजाई जाती है। झील के शांत पानी पर शिकारा की सवारी अनूठा अनुभव मुहैया कराती है। हिमालय की बर्फीली चोटियां, हरे-भरे बगीचे और तैरते घर शानदार नजारा पेश करते हैं।