जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर और सेना का जवान घायल
- चिनार कॉर्प्स की ओर से शनिवार को एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि वाटरगाम में आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी कर दी। हमारे सतर्क सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। इसमें एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान घायल हो गया। चिनार कॉर्प्स की ओर से शनिवार को एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि वाटरगाम में आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी कर दी। हमारे सतर्क सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।
सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, 'इलाके को तुरंत घेर लिया गया और तलाशी शुरू की गई। बाद में तलाशी के दौरान हथियार गोला बारूद के साथ आतंकवादी का शव बरामद किया गया। आतंकवादी की पहचान की जा रही है।' आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह अभियान समाप्त हो गया है।
गश्ती दल पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी
इससे पहले उधमपुर जिले में सोमवार को गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक निरीक्षक शहीद हो गए। बसंतगढ़ में डुडू थानाक्षेत्र के चिल इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी पर फायरिंग की। हमले में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के निरीक्षक कुलदीप कुमार को गोली लगी और बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वह हरियाणा के रहने वाले थे।
जम्मू-कश्मीर में तेज होती चुनावी हलचल
पिछले सप्ताह निर्वाचन आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। कश्मीर की विभिन्न विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए, जहां 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होना है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और अपनी पार्टी के 2-2, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के एक-एक उम्मीदवार ने अपने नामांकन दाखिल किए।। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपना नॉमिनेशन लेटर दाखिल किया। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और नेकां की वरिष्ठ नेता सकीना इटू ने कुलगाम जिले के दमहाल हांजी पोरा से नामांकन दाखिल किया। कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। पहले चरण में जम्मू क्षेत्र की आठ सीट पर भी मतदान होना है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।