Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu and Kashmir Assembly elections 2024 Record 59 percent voting took place in the first phase

जम्मू-कश्मीर में पहले फेज में 59% वोटिंग, टूटा 7 चुनावों का रिकॉर्ड; किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा मतदान

  • जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस चरण में लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:03 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस चरण में लगभग 59 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक है। इस आंकड़े में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट और डाक मतपत्रों के परिणाम आना बाकी है।

पहले चरण के तहत राज्य के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक चला और इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण बताया। पोले ने कहा, "कुछ मतदान केंद्रों से हल्की कहासुनी और हाथापाई की छोटी-मोटी घटनाओं की खबरें मिली हैं, लेकिन कोई भी ऐसी गंभीर घटना नहीं हुई जिसके कारण पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़े।"

पहले चरण में 59 प्रतिशत हुआ मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 59 प्रतिशत मतदान को राज्य के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा पिछले सात चुनावों – चार लोकसभा चुनाव और तीन विधानसभा चुनावों – में सबसे ज्यादा है। पोले ने कहा कि इस बढ़े हुए मतदान प्रतिशत के पीछे कई कारक हैं, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था में सुधार, राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की सक्रियता, और निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए व्यापक प्रचार शामिल हैं।

किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

मतदान में विभिन्न जिलों के प्रदर्शन की बात करें तो किश्तवाड़ जिले ने सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया। यहां 77 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के अन्य जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। वहीं, पुलवामा जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जिले के सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बाकी दो चरणों के लिए भी उच्च मतदान की उम्मीद है। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होना है। पोले ने आशा जताई कि पहले चरण के सफल आयोजन और शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए आने वाले चरणों में भी इसी तरह की वोटिंग देखी जा सकती है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें