Hindi NewsIndia NewsJaishankar russia tour and Chinese foreign minister to visit India RIC alliance gains momentum amid US tariff attack
टैरिफ अटैक के बीच RIC वाली गोलबंदी तेज, जयशंकर जाएंगे रूस और भारत आएंगे चीनी विदेश मंत्री

टैरिफ अटैक के बीच RIC वाली गोलबंदी तेज, जयशंकर जाएंगे रूस और भारत आएंगे चीनी विदेश मंत्री

संक्षेप: अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद और बढ़ते वैश्विक तनाव के बीच भारत, रूस और चीन का मंच RIC फिर सक्रिय हो रहा है। एस जयशंकर रूस जाने वाले हैं तो चीनी विदेश मंत्री अगले हफ्ते भारत आएंगे।

Wed, 13 Aug 2025 06:54 PMGaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भारत तेजी से पलटवार कर रहा है। अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारत ने रूस और चीन के साथ मिलकर RIC की गोलबंदी तेज कर दी है। रूस-भारत-चीन (RIC) मंच एक बार फिर सक्रिय हो रहा है और घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस महीने रूस की यात्रा पर जाएंगे, जबकि चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्त को भारत दौरे पर आने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि भारत, RIC को एक मंच पर लाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

फिर चर्चा में RIC

सूत्रों के मुताबिक, रूस ने भी RIC त्रिपक्षीय सहयोग को पुनर्जीवित करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। वहीं, चीन ने इस पहल का खुले तौर पर स्वागत किया है। भारत ने भी इस पर ‘सावधानीपूर्ण लेकिन सकारात्मक’ रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। जानकारों का मानना है कि यह कदम अमेरिका और पश्चिमी देशों के बढ़ते दबाव के बीच एक रणनीतिक संतुलन साधने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका से तनाव के बीच अब जयशंकर भी जा रहे रूस, मॉस्को में होगी हाई-लेवल मीटिंग

जयशंकर की रूस यात्रा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस महीने के अंत में रूस की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरे में ऊर्जा सहयोग, रक्षा साझेदारी और व्यापार को लेकर महत्वपूर्ण वार्ता होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी इसी महीने रूस जा सकते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक संवाद और मजबूत होगा।

चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच सीमा विवाद, व्यापार संबंध और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी। यह वार्ता शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की आगामी बैठक से पहले हो रही है, जिससे इसे और महत्व मिल गया है।

गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद तेज हो गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से लागू होने वाले हैं। जवाब में भारत ने भी कुछ अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के संकेत दिए हैं। ऐसे माहौल में रूस और चीन के साथ भारत की बढ़ती नजदीकियां, क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति संतुलन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।