Hindi NewsIndia NewsJaish e Mohammed forming womens brigade Jamaat al Mu minaat after India Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों की उड़ी नींद, अब जैश ए मोहम्मद तैयार कर रहा महिलाओं की ब्रिगेड

संक्षेप: भारत ने बीते मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर में स्थित ठिकाने को पूरी तबाह कर दिया था। इस दौरान जैश के मुखिया मसूद अजहर का भाई समेत परिवार के कई सदस्य भी मारे गए।

Thu, 9 Oct 2025 01:08 AMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों की उड़ी नींद, अब जैश ए मोहम्मद तैयार कर रहा महिलाओं की ब्रिगेड

ऑपरेशन सिंदूर में भारत से पिटकर पाकिस्तान समर्थित आतंकी बौखलाए हुए हैं। भारत ने बीते मई महीने में इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी शामिल था। अब एक रिपोर्ट के जरिए यह बात सामने आई है कि जैश के आतंकी भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहे हैं।

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) अब महिलाओं का एक ब्रिगेड बना रहा है। 2024 के बाद से महिलाओं के बीच प्रभाव बढ़ाने के मकसद से जैश ने ‘जमात अल-मुमिनात’ नाम की महिलाओं की ब्रिगेड तैयार की है। जानकारी के मुताबिक इस ग्रुप का जिक्र एक सर्कुलर में किया गया है, जिसका इस्तेमाल महिला सदस्यों की भर्ती और उन्हें प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।

क्या है ‘जमात अल-मुमिनात’?

रिपोर्ट में खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि ‘जमात अल-मुमिनात’ जैश-ए-मोहम्मद का महिला विंग है, जो साइकोलॉजिकल वारफेयर और ग्राउंड लेवल पर भर्ती के लिए काम कर रहा है। यह ग्रुप जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत के राज्यों में ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए सक्रिय है। इसका असली धर्म के नाम पर महिलाओं का ब्रेनवाश करना है।

ये भी पढ़ें:फिर बेनकाब हुआ PAK, जैश आतंकी बोला- संसद हमले और 26/11 के पीछे मसूद अजहर
ये भी पढ़ें:भारत के साथ युद्ध के चांसेस... ऑपरेशन सिंदूर में पिटे PAK ने फिर कही बड़ी बात

कैसे साजिश रच रहे जैश के सरगना?

सूत्रों ने बताया कि जैश के सर्कुलर में मक्का और मदीना की तस्वीरें लगाई गई हैं ताकि संगठन की बातों को धार्मिक रंग दिया जा सके। वहीं इसके जरिए पढ़ी-लिखी और शहरी मुस्लिम महिलाओं को आकर्षित करने के लिए भावनात्मक बातें भी लिखी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद की तरह ‘जमात अल-मुमिनात’ भी सेल-आधारित स्ट्रक्चर पर काम करती है। इसके अलग-अलग ग्रुप सोशल मीडिया और मदरसों के नेटवर्क के जरिए महिलाओं को भर्ती करने, चंदा जुटाने और संदेश पहुंचाने का काम करते हैं। सर्कुलर के पाकिस्तानी कनेक्शन के भी पक्के सबूत मिले हैं।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।