Hindi NewsIndia NewsJagdeep Dhankhar When INDIA alliance bring notice to remove Vice President
जब धनखड़ को हटाने के लिए विपक्ष लाया नोटिस, इतिहास के एकमात्र ऐसे उपराष्ट्रपति; क्या हुआ तब

जब धनखड़ को हटाने के लिए विपक्ष लाया नोटिस, इतिहास के एकमात्र ऐसे उपराष्ट्रपति; क्या हुआ तब

संक्षेप: जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा सुर्खियों में है। इस्तीफा देने से पहले धनखड़ राज्यसभा के सभापति की भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे थे। जगदीप धनखड़ का कार्यकाल कई मायनों में काफी चर्चित रहा।

Tue, 22 July 2025 09:07 AMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा सुर्खियों में है। इस्तीफा देने से पहले धनखड़ राज्यसभा के सभापति की भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे थे। जगदीप धनखड़ का कार्यकाल कई मायनों में काफी चर्चित रहा। वह इतिहास के एकमात्र उपराष्ट्रपति रहे, जिन्हें हटाने के लिए विपक्ष ने नोटिस लेकर आया। हालांकि उस वक्त यह नोटिस खारिज हो गया था। इसके अलावा विपक्ष ने उन्हें कई बार निशाने पर भी लिया। आइए जानते हैं धनखड़ के खिलाफ विपक्ष की नोटिस मामले में क्या हुआ था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विपक्ष ने क्यों दिया था नोटिस
साल 2024 के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष गौतम अडाणी के खिलाफ जेपीसी की मांग कर रहा था। यह मांग पूरी नहीं हो रही थी। तब कांग्रेस ने धनखड़ पर पक्षपात का आरोप लगाया था। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में कहा था कि जब तक विपक्ष अडानी का मुद्दा उठाएगा हम सदन चलने नहीं देंगे। इसको लेकर जयराम रमेश ने कहा कि सभापति धनखड़ भी इसमें शामिल हैं। इसके बाद 10 दिसंबर 2024 को इंडिया गठबंधन के 60 सांसदों ने जगदीप धनखड़ को राज्यसभा के सभापति पद से हटाने की नोटिस दी थी। हालांकि उस नोटिस को उपसभापति हरिवंश ने खारिज कर दिया था।

तब धनखड़ की क्या थी प्रतिक्रिया
इस नोटिस को लेकर धनखड़ ने बड़े दिलचस्प अंदाज में टिप्पणी की थी। तब उन्होंने इस नोटिस को एक जंग लगा सब्जी काटने वाला चाकू बताया, जिसे बाईपास सर्जरी के लिए इस्तेमाल किया गया। धनखड़ ने राज्यसभा में व्यवधान से लेकर बिना चर्चा के विधेयक पारित होने के आरोपों तक, कई मुद्दों पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने खास तौर पर उन शीर्ष वकीलों पर निशाना साधा, जो विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा सदस्य भी हैं। पेशे से वकील, धनखड़ ने न्यायपालिका पर भी निशाना साधा, खासकर शक्तियों के पृथक्करण के मुद्दे पर।

2022 में बने थे उपराष्ट्रपति
धनखड़ 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार थे। उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप में उनका नाम घोषित करते हुए, भाजपा ने उन्हें किसान पुत्र बताया था। राजनीतिक हलकों में यह कदम राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जाट समुदाय तक पहुंच बनाने के उद्देश्य से देखा गया था, जिसने जून 2020 में शुरू किए गए कृषि सुधार उपायों के खिलाफ साल भर चले किसानों के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लिया था।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।