भगदड़ के पीछे साजिश तो नहीं? किस एंगल पर जांच कर रहा रेल मंत्रालय, केंद्रीय मंत्री ने बताया
- New delhi railway station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना को लेकर रेलवे ने अपनी जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बताया कि रेलवे अफवाह और साजिश दोनों एंगल को लेकर इस मामले की जांच कर रहा है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है। रविवार को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इस घटना पर कहा कि रेल मंत्रालय इस बात की जांच कर रहा है कि क्या किसी तरफ की कोई फर्जी खबर फैलाई गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। साथ ही साथ साजिश के ऐंगल से भी इस घटना की जांच की जा रही है। शनिवार रात हुई इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेल मंत्रालय इस घटना की जांच कर रहा है। विपक्ष द्वारा रेलमंत्री के इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अश्विनी वैष्णव पद पर बने रहने के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं। उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है।
इसी बीच रेल मंत्रालय ने शनिवार को हुई भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। रेलवे की तरफ से रविवार को कहा गया कि इस समिति में उत्तर रेलवे के पीसीसीएम नरसिंहदेव और पीसीएससी पंकज गंगवार शामिल हैं। रेलवे ने कहा कि घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच के हिस्से के रूप में समिति ने रेलवे स्टेशन के सभी फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दे दिया है।
शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना तब हुई जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसकी वजह से स्टेशन पर काफी भीड़भाड़ हो गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की पहचान 79 वर्षीय आहा देवी, 41 वर्षीय पिंकी देवी, 50 वर्षीय शीला देवी, 25 वर्षीय व्योम, 40 वर्षीय पूनम देवी, 35 वर्षीय ललिता देवी, 11 वर्षीय सुरुचि; 40 साल की कृष्णा देवी, 15 साल के विजय साह, 12 साल के नीरज, 40 साल की शांति देवी, 8 साल की पूजा कुमार, 34 साल की संगीता मलिक और पूनम, 40 साल की ममता झा, 7 साल की रिया सिंह, 24 साल की बेबी कुमारी और 47 साल के मनोज के रूप में हुई है।
रेलवे की तरफ से भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है।