Hindi NewsIndia NewsIPS Puran Kumar wife reacts angrily on Chandigarh Police over Postmortem
IPS अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी ने पोस्टमार्टम पर उठाए सवाल, सोनिया गांधी ने खत में क्या लिखा

IPS अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी ने पोस्टमार्टम पर उठाए सवाल, सोनिया गांधी ने खत में क्या लिखा

संक्षेप: पंजाब में सुसाइड करने वाले आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी पुलिस पर भड़क उठी हैं। पूरन कुमार की पत्नी सीनियर आईएएस अमनीत पी कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस पोस्टमार्टम के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों मचा रही है।

Sat, 11 Oct 2025 07:57 PMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़
share Share
Follow Us on

पंजाब में सुसाइड करने वाले आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी पुलिस पर भड़क उठी हैं। पूरन कुमार की पत्नी सीनियर आईएएस अमनीत पी कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस पोस्टमार्टम के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों मचा रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया गया है कि उनके पति के शव को पर्याप्त सम्मान नहीं दिया गया। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूरन कुमार की पत्नी को खत लिखा है। इस खत में उन्होंने पूरन कुमार के परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अमनीत कुमार ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने उनके पति के शव को सम्मान नहीं दिया। वह दलित समुदाय से थे। द ट्रिब्यून के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैं पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुई। लेकिन मैंने यह भी स्पष्ट कहा था कि किसी भी प्रक्रिया से पहले बच्चे पिता को अंतिम विदाई देंगे। लेकिन पुलिस ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और पारिवारिक सदस्यों की गैरमौजूदगी में बॉडी लेकर अस्पताल चले गए। वरिष्ठ आईपीएस ने आरोप लगाया कि एक दलित महिला को उसके पति के शव को भी सम्मानित ढंग से हैंडल नहीं करने दिया जा रहा है।

नाराजगी जताते हुए अमनीत कुमार ने कहा कि अब पूरी जिम्मेदारी चंडीगढ़ पुलिस की है। अगर हमारे परिवार की सहमति जरूरी नहीं है तो उन्हें मेरे पति की बॉडी के साथ जो भी करना है करें। मैं सम्मान के चलते अभी तक चुप रही। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अब चीजें हाथ से निकलती जा रही हैं। सीनियर आईएएस ने चंडीगढ़ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने यह भी शक जाहिर किया कि सेक्टर 16 के अस्पताल से बॉडी पीजीआई ले जाते समय अहम सबूत नष्ट कर दिए गए होंगे। किसी भी तरह की लापरवाही के लिए चंडीगढ़ पुलिस ही जिम्मेदार होगी।

इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस डीजीपी सागर प्रीत हूडा ने स्वीकार किया कि कम्यूनिकेशन गैप हुआ है। उन्होंने कहा कि हम तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे, जब तक कि परिवार सहमत नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि मृत आईपीएस का शव एसएसपी की निगरानी में है। शव पीजीआई ले जाया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम होना बाकी है। वहीं, आईएएस अमनीत के चिंता जताने के बाद मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राजेश खुल्लर उनके पास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने परिवार से पोस्टमार्टम को लेकर बात की है। परिवार से दो घंटे तक बात करने के बाद वह वहां से रवाना हुए।

सोनिया ने लिखा खत
वहीं, इस मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूरन कुमार की पत्नी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि आपके पति और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की एक दुखदाई हादसे में देहांत की खबर स्तब्ध करने वाली है। यह मन को भी व्यथित करने वाली है। उन्होंने आगे लिखा है कि मुश्किल की इस घड़ी में मेरी ओर से आपको और पूरे परिवार को हार्दिक संवेदनाएं।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।