Hindi NewsIndia NewsIndustrialist Pankaj Oswal claims daughter Vasundhara illegally imprisoned in Uganda
हिरासत में क्यों ली गई उद्योगपति पंकज ओसवाल की बेटी? पिता ने लगाई गुहार

हिरासत में क्यों ली गई उद्योगपति पंकज ओसवाल की बेटी? पिता ने लगाई गुहार

संक्षेप: भारतीय मूल के स्विस बिजनेसमैन पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवाल को युगांडा में हिरासत में रखा गया है। पंकज ओसवाल ने दावा किया है कि उनकी बेटी को गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिया गया है।

Tue, 15 Oct 2024 01:06 PMDeepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भारतीय मूल के स्विस बिजनेसमैन पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवाल को युगांडा में हिरासत में रखा गया है। पंकज ओसवाल ने दावा किया है कि उनकी बेटी को गैरकानूनी ढंग से हिरासत में लिया गया है। युगांडा के राष्ट्रपति को लिखे एक ओपन लेटर में पंकज ओसवाल ने कहा है कि उनकी बेटी को बेसिक राइट्स तक से महरूम रखा गया है। यहां तक कि परिवार और कानूनी प्रतिनिधि तक से बात नहीं करने दी जा रही है। पंकज ओसवाल के मुताबिक वसुंधरा पीआरओ इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। उसे एक अक्टूबर से ही बिना ट्रायल बंद करके रखा गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बिजनेस टायकून का कहना है कि इसके पीछे कॉरपोरेट और पॉलिटिकल दबाव है। पंकज ओसवाल ने दावा किया कि उनके एक पूर्व कर्मचारी ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। इस कर्मचारी ने कंपनी की कीमती चीजें चुराई हैं। इसके अलावा ओसवाल परिवार को गारंटर बनाकर 2 लाख डॉलर का लोन ले रखा है। ओसवाल ने यूनाइटेड नेशंस में भी गुहार लगाई है। उन्होंने कहाकि कोर्ट ने वसुंधरा को बिना शर्त छोड़ने का आदेश दे रखा है। इसके बावजूद पुलिस ने जानबूझकर ऐसे चार्जेज लगाए हैं, जिससे उसकी जमानत न होने पाए।

इसको लेकर वसुंधरा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि वसुंधरा को परिवार और वकीलों से बात नहीं करने दी जा रही है। उससे उसका फोन भी छीन लिया गया है, जिसके चलते उसको एंग्जाइटी अटैक हुआ है। बिना किसी सबूत के उसको बंद करके रखा गया है। वसुंधरा की मांग राधिका ने कहाकि यह हर मां की परेशानी है। मेरी जवान बेटी विदेश में जेल के अंदर डाल दी गई है। उसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहाकि मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी सुरक्षित रहे और जल्द से जल्द घर लौट आए।

एक रिपोर्ट के अनुसार, वसुंधरा ओसवाल को पीआरओ इंडस्ट्रीज में कई विस्तार परियोजनाओं का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने कर्ज को कम करने और नई स्थिर पहल शुरू करने में भी मदद की है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी में उनकी भूमिका में निवेश एजेंसी, वित्त प्रबंधन और सरकारी संपर्क शामिल हैं।

Deepak

लेखक के बारे में

Deepak
दीपक मिश्र मीडिया इंडस्ट्री में करीब 18 साल का अनुभव रखते हैं। खेल, सिनेमा और राजनीति पर प्रमुखता से काम किया है। खासतौर पर खेल की खबरों से जुनून की हद तक मोहब्बत है। 2011 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2014 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप प्रमुखता से कवर कर चुके हैं। फोटोग्राफी और वीडियो स्टोरी के साथ-साथ पॉडकास्ट में विशेष रुचि रखते हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के बाद आज अखबार के साथ पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और पत्रिका अखबार में काम किया। लाइव हिन्दुस्तान में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं। यहां पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और आईपीएल भी कवर कर चुके हैं। इसके अलावा महाकुंभ 2025 में वीडियो स्टोरीज पर काम किया है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।