Hindi Newsदेश न्यूज़Indian railways good news Kolkata Metro new Dalian rake Wider doors better AC

मेट्रो यात्रियों को रेलवे की बड़ी सौगात, भीड़भाड़ की झंझट ही हो जाएगी खत्म

  • प्रवक्ता ने कहा, 'इस प्रकार की बोगी में मौजूदा वातानुकूलित डिब्बे की तुलना में 100 मिलीमीटर चौड़े दरवाजे हैं। इसमें बैठने की अधिक क्षमता, बेहतर वातानुकूलन और शोर कम होने जैसी सुविधाएं हैं।'

भाषा, नई दिल्ली Tue, 6 Aug 2024 02:38 PM
हमें फॉलो करें

कोलकाता मेट्रो रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में विशेष सुविधाओं से युक्त डालियान कोच का परिचालन शुरू किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डालियान डिब्बे चौड़े दरवाजे, बैठने की अधिक क्षमता और बेहतर वातानुकूलन जैसी सुविधाओं से युक्त हैं। कोलकाता मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रैक (एमआर-513) को 5 अगस्त की दोपहर 12.06 बजे शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित दमदम स्टेशन से रवाना किया गया। यह दोपहर एक बजे कवि सुभाष स्टेशन से वापस हुआ।

मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'इस प्रकार की बोगी में मौजूदा वातानुकूलित डिब्बे की तुलना में 100 मिलीमीटर चौड़े दरवाजे हैं। इसमें बैठने की अधिक क्षमता, बेहतर वातानुकूलन और शोर कम होने जैसी सहित अन्य सुविधाएं भी हैं।' एक डालियान डिब्बे का पिछले साल से ही इस्तेमाल किया जा रहा है। यात्रियों के अनुकूल कई सुविधाओं वाले 2 डिब्बे 26 मई को नोआपाड़ा शेड लाए गए थे। इन दो डिब्बों में से एक डिब्बे को 5 अगस्त को मौजूदा बेड़े में शामिल किया गया था।

ऐसे 11 और डिब्बे आने की उम्मीद

रेलवे अधिकारी ने बताया कि अगले साल ऐसे 11 और डिब्बे आने की उम्मीद है। इस बीच, मेट्रो रेलवे प्राधिकारियों ने 5 अगस्त को न्यू गरिया (कवि सुभाष)-रूबी क्रॉसिंग (हेमंत मुखोपाध्याय) मार्ग पर यात्रियों की 50 प्रतिशत अधिक संख्या दर्ज की। दूसरी ओर, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रियों से सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की है। साथ ही, मंगलवार से समय से पहले मेट्रो स्टेशनों पर पहुंचने की अपील की गई। डीएमआरसी ने कहा कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर मंगलवार से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी, जिसके कारण स्वतंत्रता दिवस तक कुछ मेट्रो स्टेशनों पर पीक ऑवर्स के दौरान लंबी कतारें लग सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें