हॉकी टीम को मिली खास दुआ, एक जिस्म दो जान, सोहना-मोहना टीम से कर दी खास मांग
Paris olympics 2024 में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही भारतीय हॉकी टीम अब मेडल जीतने से महज एक कदम दूर है। आज भारतीय टीम का मुकाबला जर्मनी की टीम से हैं। भारत यहां जीतता है तो 40 साल बाद ओलंपिक फाइनल में पहुंचेगा।
Indian Hockey team : पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम मेडल जीतने से एक कदम दूर है। आज रात साढ़े 10 बजे भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से भिड़ेगी। इस अहम मुकाबले पर दुनिया भर के लोगों की नजरें टिकी हैं। देश में हॉकी टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं व अरदासों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। भारतीय हॉकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब के हैं। इनमें पांच खिलाड़ी अमृतसर और पांच खिलाड़ी जालंधर से हैं। अमृतसर के रहने वाले दो जुड़वा भाई सोहना और मोहना ने भी भारतीय हॉकी टीम के लिए दुआ की है। उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी टीम के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं। हमें अपनी टीम पर बहुत मान है। हम गुरु रामदास से अरदास करेंगे कि सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम जीते और इस बार पेरिस ओलंपिक के हॉकी फाइनल को भी जीतकर देश के लिए गोल्ड मेडल लाएं। उन्होंने कहा कि हॉकी टीम में अमृतसर के पांच खिलाड़ी खेल रहे हैं। उनको और पूरी टीम के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं।
जन्म से जुड़े हैं दोनों भाईयों के शरीर,मां-बाप ने छोड़ दिया था
दोनों जुड़वा भाई सोहना और मोहना का शरीर धड़ से जुड़ा हुआ है। दोनों एक-दूसरे का सहारा हैं। इन दोनों जुड़वा भाइयों के दो दिल, दो जोड़ी गुर्दे, दो जोड़ी हाथ और रीढ़ की हड्डी है लेकिन एक ही लीवर, पित्ताशय, प्लीहा और एक जोड़ी पैर है। सोहना-मोहना का जन्म 14 जून 2003 को नई दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल में हुआ था। बाद में उन्हें एम्स में ट्रांसफर कर दिया गया। एक की जान पर खतरा होने के कारण डॉक्टरों ने इन्हें अलग-अलग करने का फैसला नहीं किया था। जन्म के बाद गरीबी के इनके माता-पिता ने दोनों को छोड़ दिया था। फिर डॉक्टरों ने पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी से संपर्क किया और नवजात शिशुओं को आसरा मिला।
बिजली विभाग में कर रहे सरकारी नौकरी
दिसंबर 2021 में पंजाब सरकार ने सोहना-मोहना को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीए) में नौकरी दी थी। दोनों ने इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा किया है। दोनों बिजलीघर में रेगुलर मेंटेनेंस कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं। एक-दूसरे का सहारा बने ये भाई जिंदगी जीने के साथ ही आज सरकारी नौकरी कर रहे हैं।
दोनों के बने हैं अलग-अलग पासपोर्ट
दिलचस्प बात ये है कि सोहना और मोहना के अलग-अलग पासपोर्ट बने हुए है। जुड़वां भाइयों ने जब अपना अलग-अलग पासपोर्ट बनवाने का आवेदन पासपोर्ट दफ्तर में दिया तो पासपोर्ट विभाग असमंजस में पड़ गया कि दोनों एक हैं तो इन्हें अलग-अलग पासपोर्ट कैसे जारी करें। पासपोर्ट अधिकारी ने इसे विशेष मामले के तौर पर इजाजत दिए जाने संबंधी विदेश मंत्रालय को लिखा। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी और इसके तुरंत बाद पासपोर्ट अधिकारी ने दोनों भाइयों को अपने दफ्तर में बुलाकर अलग-अलग पासपोर्ट जारी कर दिया है।
रिपोर्ट- मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।