Hindi NewsIndia NewsIndian Army another milestone Patent granted for in-house innovation Vidyut Rakshak
सेना ने फिर किया कमाल; विद्युत रक्षक डिवाइस को मिला पेटेंट, जानें कितना खास यह देसी इनोवेशन

सेना ने फिर किया कमाल; विद्युत रक्षक डिवाइस को मिला पेटेंट, जानें कितना खास यह देसी इनोवेशन

संक्षेप: विद्युत रक्षक को सेना खासकर दूर-दराज और ऊंचे इलाकों में काफी इस्तेमाल कर रही है। ये डिवाइस मुश्किल हालात में भी बिजली सिस्टम को चालू रखता है। इस देसी टेक्नोलॉजी ने भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ा दिया है। 

Fri, 10 Oct 2025 09:16 AMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारतीय सेना ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। मेजर राजप्रसाद आर.एस. ने विद्युत रक्षक नाम का नया देसी इनोवेशन तैयार किया है, जिसे अब पेटेंट भी मिल गया है। ये खास डिवाइस हर तरह के जनरेटर और बिजली सिस्टम को एक साथ मॉनिटर, प्रोटेक्ट और कंट्रोल करता है, चाहे वो किसी भी टाइप, ब्रांड, रेटिंग या पुराना क्यों न हो। इससे संसाधनों की बचत होती है और काम की रफ्तार बढ़ती है। इसे आत्मनिर्भर भारत की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन को लेकर खुशखबरी; कब भरेगी फर्राटा, रेल मंत्री ने बता दी तारीख

विद्युत रक्षक को सेना खासकर दूर-दराज और ऊंचे इलाकों में काफी इस्तेमाल कर रही है। ये डिवाइस मुश्किल हालात में भी बिजली सिस्टम को चालू रखता है। इस देसी टेक्नोलॉजी ने न सिर्फ भारतीय सेना की ताकत बढ़ाई है, बल्कि ये दिखाता है कि आत्मनिर्भर भारत किस तरह आगे बढ़ रहा है। लॉन्च के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित जनरेटरों को दूर से चालू कर पैरामीटर्स की जांच की। यह नवाचार 'टेक्नोलॉजी एब्जॉर्प्शन ईयर' का हिस्सा है, जो सेना की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाता है। विद्युत रक्षक न केवल मैनपावर बचाता है, बल्कि उपकरणों की क्षमता को भी बढ़ाता है।

सेना की ऑपरेशनल क्षमता को मजबूती

एरो इंडिया 2023 और एक्सरसाइज भारत शक्ति में विद्युत रक्षक का प्रदर्शन हो चुका है। यह सिस्टम सेना की ऑपरेशनल क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होती है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ के लिए बर्फबारी का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में जम्मू-कश्मीर में कड़ी निगरानी रखी जाए। इस केंद्र शासित प्रदेश की उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'सुरक्षा बलों को यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में सीमा पार घुसपैठ के लिए बर्फबारी का फायदा न उठा सकें।'

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।