Hindi NewsIndia NewsIndia US relation 19 US lawmakers write to Donald Trump asking him to mend ties with India immediately
टैरिफ को जीरो करो और भारत संग बिगड़े रिश्तों को तुरंत सुधारो, 19 अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को लिखा खत

टैरिफ को जीरो करो और भारत संग बिगड़े रिश्तों को तुरंत सुधारो, 19 अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को लिखा खत

संक्षेप: अमेरिका भारत से आयातित उत्पादों पर 50 फीसदी टैरिफ वसूल रहा है, जिसकी वजह से भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। वहीं ट्रंप के करीबी मंत्रियों ने भी भारत को लेकर कई ऊलजलूल बयान दिए हैं।

Thu, 9 Oct 2025 12:11 AMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

भारत पर मोटा टैरिफ लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में ही कड़ी आलोचना झेल रहे हैं। कई अमेरिकी सांसदों और विशेषज्ञों ने ट्रंप के इस कदम को अमेरिका के लिए आत्मघाती बताया है। इस बीच अब अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने एक सुर में डोनाल्ड ट्रंप को भारत से रिश्ते सुधारने की बात कही है। हाल ही में अमेरिका के 19 सांसदों के एक समूह ने डोनाल्ड ट्रंप को एक चिट्ठी लिखकर भारत के साथ बिगड़े रिश्ते तुरंत सुधारने और भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस लेने की अपील की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सांसदों ने यह चिट्ठी सांसद डेबोरा रॉस और रो खन्ना की अगुवाई में लिखी है। सांसदों ने वाइट हाउस को भेजे गए इस पत्र में कहा कि भारतीय उत्पादों पर बढ़े टैक्स से दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहद नुकसान पहुंचा है और इससे अमेरिका के लोगों और कंपनियों पर बुरा असर पड़ रहा है। चिट्ठी में अगस्त 2025 में ट्रंप सरकार द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैक्स का जिक्र कर कहा गया कि ये दंडात्मक कदम दोनों देशों के कारोबार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ट्रंप से अपील

सांसदों ने आगे लिखा, “भारत अमेरिका का एक अहम ट्रेडिंग पार्टनर है और अमेरिकी निर्माता कई सेक्टरों में जरूरी सामान के लिए भारत पर निर्भर हैं, जिनमें सेमीकंडक्टर से लेकर हेल्थकेयर और एनर्जी सेक्टर शामिल हैं। अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश करने से दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजार का फायदा मिलता है। भारत के निवेश से अमेरिका में नौकरियां और आर्थिक मौके भी बढ़े हैं।" सांसदों ने ट्रंप से अपील की कि इसलिए वे भारत के साथ रिश्तों को दोबारा मजबूत करने की दिशा में कदम उठाएं।

ये भी पढ़ें:भारत फिर भी आगे… ट्रंप के टैरिफ टेंशन के बीच बोले जयशंकर; PAK पर क्या कहा
ये भी पढ़ें:भारत से बढ़ा दो आयात, पुतिन का बड़ा आदेश, पीएम मोदी की खूब की तारीफ

चीन के करीब चला जाएगा भारत…

अमेरिकी सांसदों की इस साझा चिट्ठी में इस बात पर भी जोर दिया है कि अमेरिका ने भारत से अपने रिश्ते नहीं सुधारे, तो भारत चीन और रूस के करीब चला जाएगा। सांसदों ने लिखा, "ऐसा होना चिंता का विषय है क्योंकि भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता लाने वाली ताकत के रूप में अहम भूमिका निभा रहा है और क्वाड ग्रुप का सदस्य है।" उन्होंने कहा कि चीन की आक्रामकता का जवाब देने में भारत एक अहम साथी है।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।