Hindi NewsIndia NewsIndia says ready to work with any government in Bangladesh chosen by its people
चुनी हुई सरकार के साथ काम करने को तैयार… भारत ने बांग्लादेश को लेकर बताया अपना रुख

चुनी हुई सरकार के साथ काम करने को तैयार… भारत ने बांग्लादेश को लेकर बताया अपना रुख

संक्षेप: विदेश सचिव बांग्लादेशी पत्रकारों से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने शेख हसीना को बांग्लादेश सौंपने की यूनुस सरकार की मांग को लेकर भी अपनी राय रखी है।

Mon, 6 Oct 2025 11:35 PMJagriti Kumari पीटीआई
share Share
Follow Us on

भारत ने बांग्लादेश में होने वाले चुनावों और आगामी सरकार को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा है कि भारत बांग्लादेश में जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने के पक्ष में है। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत चुनावों में जनता द्वारा चुनी गई किसी भी सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विदेश सचिव बांग्लादेश से आए पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में विक्रम मिस्री ने कहा, "हम बांग्लादेश की जनता के जनादेश से बनने वाली किसी भी सरकार के साथ काम करेंगे।" गौरतलब है कि बांग्लादेश मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार ने घोषणा की है कि देश में अगले साल फरवरी में चुनाव की प्रक्रिया करवाई जाएगी।

विक्रम मिस्री कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी चुनावों के पक्ष में है और भारत इन चुनावों को जल्द से जल्द कराने के पक्ष में है।" उन्होंने कहा, "हमें इस बात से खुश हैं कि बांग्लादेशी अधिकारियों ने इन चुनावों के लिए एक समय-सीमा तय की है और अब हम चुनावों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग के बारे में पूछे गए एक सवाल पर, विक्रम मिस्री ने कहा है कि यह एक कानूनी मुद्दा है और दोनों पक्ष इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं बस इतना ही कहूंगा कि यह एक न्यायिक और कानूनी प्रक्रिया है। इसके लिए दोनों सरकारों के बीच बातचीत और परामर्श की जरूरत है। हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं और इन मुद्दों पर बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं। इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि इस समय कुछ और कहना सही होगा।”

ये भी पढ़ें:कानून व्यवस्था संभल नहीं रही, दोष हमें दे रहे; यूनुस सरकार को भारत की लताड़
ये भी पढ़ें:बांग्लादेशी मुसलमानों के पूर्वज हिंदू, तस्लीमा के तर्क पर क्या बोले जावेद अख्तर

इस दौरान बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय व्यापार में लगाई गई पाबंदियों के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव ने कहा कि ये पाबंदियां बांग्लादेश द्वारा लिए गए फैसलों के कारण ही लगाई गईं हैं। बता दें कि पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर हुई सरकार विरोधी प्रदर्शनों के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गिर गई थी, जिसके बाद अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद युनूस की सरकार की नीतियों की वजह से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में लगातार गिरावट आई है।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।