Hindi Newsदेश न्यूज़India New Immigration Bill Could Fine Foreigners Up to Rs 10 Lakh for Visa Violations

भारत में अवैध तरीकों से घुसने वालों की खैर नहीं, नया विधेयक ला रही मोदी सरकार; ये होंगे नए प्रावधान

  • यह प्रावधान 'आप्रवासन और विदेशी विधेयक, 2025' का हिस्सा है, जिसे इस सत्र में लोकसभा में पेश किए जाने की तैयारी है। इस विधेयक का उद्देश्य चार पुराने कानूनों को समाप्त करके एक व्यापक कानून बनाना है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
भारत में अवैध तरीकों से घुसने वालों की खैर नहीं, नया विधेयक ला रही मोदी सरकार; ये होंगे नए प्रावधान

अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देश घुसपैठ को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। अब भारत भी इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। भारत में बिना वैध पासपोर्ट या वीजा के प्रवेश करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी। इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद में एक विधेयक ला रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बिना वैध पासपोर्ट या वीजा के प्रवेश करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक को अब अधिकतम पांच साल तक की जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। यदि कोई व्यक्ति जाली पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेजों के साथ भारत में प्रवेश करता है, तो उसे कम से कम दो साल और अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है, जबकि जुर्माना 1 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकता है।

यह प्रावधान 'आप्रवासन और विदेशी विधेयक, 2025' का हिस्सा है, जिसे इस सत्र में लोकसभा में पेश किए जाने की तैयारी है। इस विधेयक का उद्देश्य चार पुराने कानूनों को समाप्त करके एक व्यापक कानून बनाना है।

ये हैं इन चार पुराने कानून

  1. विदेशी अधिनियम, 1946
  2. पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920
  3. विदेशी नागरिकों का पंजीकरण अधिनियम, 1939
  4. आव्रजन (वाहक दायित्व), 2000

नए विधेयक में और क्या होगा खास?

वर्तमान में, बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश करने पर अधिकतम पांच साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है, जबकि जाली पासपोर्ट पर प्रवेश करने पर अधिकतम आठ साल की सजा और 50,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

नई सख्त व्यवस्थाएं

वीजा उल्लंघन: अगर कोई विदेशी अपनी वीजा अवधि से अधिक समय तक भारत में रहता है, या प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करता है, तो उसे तीन साल तक की जेल या 3 लाख रुपये तक का जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं।

शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थानों की जिम्मेदारी: सभी विश्वविद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को अपने यहां विदेशी नागरिकों की जानकारी पंजीकरण अधिकारी के साथ शेयर करनी होगी।

परिवाहक (कैरीयर) की जिम्मेदारी: अगर कोई हवाई जहाज, जहाज या अन्य परिवहन साधन से बिना वैध दस्तावेजों वाले विदेशी को लाया जाता है, तो उस पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जुर्माना न चुकाने की स्थिति में उस परिवहन साधन को जब्त भी किया जा सकता है। यानी अगर कोई विदेशी व्यक्ति इमिग्रेशन अधिकारी को वैध पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज/वीजा नहीं होने की स्थिति में यहां पहुंचाया जाता है, तो उसे लाने वाले वाहक को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कश्मीर में घुसपैठ करने जा रहे थे आतंकी, बारूदी सुरंग पर रखा पैर; उड़ गए चीथड़े
ये भी पढ़ें:गुजरात-पंजाब से कनाडा, फिर US! एजेंटों के काले खेल का खुलासा,4200 भारतीय रडार पर

सरकार को मिलेंगी अतिरिक्त शक्तियां

नया विधेयक केंद्र सरकार को यह अधिकार देता है कि वह किसी भी विदेशी नागरिक या किसी विशेष समूह के व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा सके। सरकार किसी विदेशी नागरिक को भारत छोड़ने, किसी विशेष क्षेत्र में प्रवेश न करने, अपनी तस्वीर और बायोमेट्रिक विवरण देने के लिए बाध्य कर सकती है।

यह विधेयक भारत की आंतरिक सुरक्षा और अप्रवासन प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अवैध घुसपैठ और जाली दस्तावेजों के उपयोग पर कड़ा अंकुश लगेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें