थर-थर कांपेंगे भारत के दुश्मन, एयर डिफेंस को मिलेगी QRSAM सिस्टम की नई मजबूती
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में भारत की एयर डिफेंस को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने सतह से हवा में मार करने वाली नई मिसाइल सिस्टम का अधिग्रहण करने के लिए 30,000 करोड़ का प्रस्ताव रखा है।

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के रॉकेट्स, ड्रोन्स और मिसाइल हमलों को रास्ते में ही रोक देने वाले भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को नई मजबूती मिलने वाली है। रक्षा मंत्रालय जल्द ही भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए का नया भुगतान करने वाला है। इसके तहत रक्षा मंत्रालय के द्वारा QRSAM (क्विक रिस्पोंस सरफेस टू एयर मिसाइल) के अधिग्रहण की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा मंत्रालय पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर सेना की ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए और एयर डिफेंस को मजबूती प्रदान करने के लिए स्वदेशी तकनीकी से बनी सरफेस टू एयर मिसाइल की तीन रेजीमेंट खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई यह मिसाइल प्रणाली अत्याधिक गतिशील हैं। आधुनिकता के हिसाब से यह काफी उन्नत हैं। यह चलते-फिरते लक्ष्यों को खोजने और उन्हें ट्रैक करने और कम समय में फायर करके उन्हें बर्बाद करने की क्षमता रखते हैं। अधिकारियों के मुताबिक यह मिसाइल प्रणाली 30 किलोमीटर की रेंज के साथ एक कम से मध्यम दूरी की हैं, जो कि आकाश और एमआरएसएएम जैसी वायु रक्षा प्रणालियों को काम बांटते हुए भारतीय डिफेंस को और भी ज्यादा मजबूत करेंगीं।
मिसाइलों की क्षमताओं पर बात करते हुए रक्षा अधिकारियों ने कहा कि इन मिसाइलों के परीक्षणों को दिन और रात दोनों समय में किया गया। इनका प्रदर्शन बेहतर से भी बेहतर रहा है। अब इनके अधिग्रहण के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने के लिए रक्षा अधिग्रहण कमेटी की बैठक जून के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है।