LIVE UPDATES
रिफ्रेशIndia and Canada Tensions LIVE: कनाडा के मंत्रियों ने खालिस्तानी वीडियो की निंदा की, हिंदुओं को दी थी धमकी
India-Canada Tension Live Updates: ट्रूडो ने आशंका जताई थी कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की मौत में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया था इस मामले में कनाडा की एजेंसियां जांच कर रही हैं।

India-Canada Tension Live Updates: भारत और कनाडा के बीच तनाव का दौर जारी है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो लगातार अपने आरोपों को दोहरा रहे हैं और भारत से जांच में सहयोग की अपील कर रहे हैं। इधर, भारत ने कनाडा पर आंतकियों को पनाह देने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, भारत ने यह भी कहा है कि कनाडा की तरफ से दी गई जानकारी को हम देखेंगे। अब इसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पड़ता नजर आ रहा है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई बड़े देश मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
ट्रूडो ने आशंका जताई थी कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया था इस मामले में कनाडा की एजेंसियां जांच कर रही हैं। आरोप लगाए के बाद कनाडा में भारतीय राजनयिक को भी बाहर कर दिया था। जवाब में भारत ने भी कनाडा के वरिष्ठ राजनयिक को पांच दिनों के अंदर देश छोड़ने के आदेश दिए थे। इसके बाद भारत ने कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की और वीजा सेवाओं पर भी रोक लगा दी है।
फिलहाल, भारत को लेकर कनाडा का रुख नरम पड़ता नजर आ रहा है। खबर है कि ट्रूडो ने कहा है कि वह भारत 'बढ़ते महत्व' को देखते हुए रिश्ते प्रभावित नहीं करना चाहते हैं। वहीं, उनकी सरकार में मंत्रियों ने भी सिख्स फॉर जस्टिस यानी SFJ की तरफ से दी गई धमकियों की निंंदा की है। SFJ ने कनाडा में रह रहे हिंदू परिवारों से देश छोड़ने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: कनाडा की हिमाकत पर चुप नहीं है भारत, दी खालिस्तान से नाम जोड़ने की सजा; तीन दिन में तीन बड़े झटके
भारत-कनाडा तनाव से जुड़े ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
Canada-India Tension: कौन था खालिस्तानी सुक्खा दुनेके
पंजाब के मोगा गांव का रहने वाले सुक्खा को लेकर कहा जा रहा है कि वह टूरिस्ट वीजा के जरिए साल 2017 में कनाडा पहुंचा था, लेकिन कभी लौटा नहीं। हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने 43 लोगों की सूची जारी की थी, जिनपर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे। इस लिस्ट में सुक्खा का नाम भी शामिल था। (विस्तार से पढ़ें)
Canada-India Tension: कनाडा में हुए सर्वे में पिछड़ गए ट्रूडो, चुनाव में हो सकती है करारी हार
Ipsos के एक सर्वे के अनुसार, कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर कंजर्वेटिव नेता पियरे पोइलिव्रे उभरकर सामने आ रहे हैं। उन्हें सर्वे में शामिल 40 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। जबिक, मौजूदा पीएम 31 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दावा किया जा रहा है कि अगर कनाडा में आज चुनाव होते हैं, तो कंजर्वेटिव की सरकार बन सकती है। (विस्तार से पढ़ें)
Canada-India Tension: कनाडा में आक्रामकता, नफरत, धमकी के लिए कोई स्थान नहीं: सार्वजनिक सुरक्षा विभाग
कनाडा में हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी भरे एक ऑनलाइन वीडियो के सामने आने के बीच कनाडा ने शुक्रवार को कहा कि देश में आक्रामक कृत्यों, नफरत, धमकी या भय पैदा करने वाले कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। सार्वजनिक सुरक्षा, आपात प्रबंधन, राष्ट्रीय सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों के लिए जिम्मेदार 'सार्वजनिक सुरक्षा कनाडा' ने कहा कि वीडियो का प्रसारित होना आपत्तिजनक और नफरत फैलाने वाला है तथा यह सभी कनाडाई लोगों और 'हमारे मूल्यों का अपमान है'।
Canada-India Tension: हिंदुओं को धमकी देने के वीडियो की ट्रूडो सरकार के मंत्रियों ने की निंदा
हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दे चुके खालिस्तानी आतंकियों के वीडियो पर ट्रूडो सरकार हरकत में आई है। कनाडा में कैबिनेट मंत्रियों ने सिख्स फॉर जस्टिस यानी SFJ के उस वीडियो की निंदा की है, जिसमें हिंदुओं को कनाडा छोड़ने की धमकी दी गई थी। मंत्री हरजीत सज्जन ने कहा, 'सभी पृष्ठभूमियों से आए हिंदू कनाडाई और भारतीयों से कहना चाहता हूं कि जो भी आपसे कहता है कि आप अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं या यहां आपका स्वागत नहीं है, वह कनाडाई के तौर पर हमारी दयालुता और आजादी के मूल्यों को नहीं दिखाता है। किसी को भी कनाडा के प्रति आपको प्यार पर सवाल न उठाने दें।'
Canada-India Tension: भारत के पक्ष में कनाडा के सिख, बोले- हम खालिस्तानी नहीं
खालिस्तान को लेकर कनाडा की ट्रूडो सरकार हर तरफ से घिर चुकी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देश के सिख समुदाय को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह शिकायत उत्तरी अमेरिकी देशों में रहने वाले सिखों के संगठन सिख्स ऑफ अमेरिका ने गुरुवार को की थी। संगठन के प्रमुख जेसी सिंह ने कहा कि जरूरी नहीं कि कनाडा में रहने वाले सिख खालिस्तान समर्थक हों। ट्रूडो को सिखों को विभाजित करने की कोशिश बंद करनी चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Canada-India Tension: क्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई है सुखदूल सिंह की हत्या? पुलिस ने दिया बड़ा बयान
कनाडा में मारे गए गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकवादी सुखदुल सिंह गिल की हत्या की जांच जारी है। इसी बीच भारत में पुलिस ने हत्या से जुड़ी पोस्ट में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने से इनकार किया है। गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट के हवाले से दावा किया जा रहा था कि गिल की हत्या बिश्नोई ने कराई है। गुजरात पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट की बात से इनकार किया है। (विस्तार से पढ़ें)
Canada-India Tension: जस्टिन ट्रूडो पर कांग्रेस के बड़े आरोप, कहा- पहुंच रहा है नशे का पैसा
कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भारत के साथ कनाडा के राजनयिक विवाद के बीच गुरुवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि कनाडा में बैठकर पंजाब में नशे के कारोबार चला रहे लोग वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तक पैसा पहुंचा रहे हैं, इसलिए वह भारत-विरोधी बयान दे रहे हैं। पंजाब के लुधियाना से लोकसभा सदस्य ने इस मामले में सरकार की विदेश नीति का समर्थन करते हुए यह कहा कि भारत इतनी ताकत रखता है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को 'सर्जिकल स्ट्राइक' करके वापस लाया जा सकता है।
Canada-India Tension: जस्टिन ट्रूडो ने फिर दोहराए आरोप
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को लेकर लगाए गए आरोपों को फिर दोहराया है। गुरुवार को उन्होंने न्यूयॉर्क में कहा, 'जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था कि इस बात को मानने के लिए भरोसेमंद सबूत हैं कि कनाडा में एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स शामिल रहे हैं...।' उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और हमारे साथ काम करने की अपील करते हैं।
Canada-India Tension: जस्टिन ट्रूडो ने किस आधार पर लगा दिए भारत पर आरोप?
कनाडा के एक अधिकारी ने कहा कि सिख कनाडाई व्यक्ति की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप कनाडा में भारतीय राजनयिकों की निगरानी तथा एक अहम साझेदार की ओर से मुहैया कराई गई खुफिया जानकारी पर आधारित है। कनाडा के अधिकारी ने गुरुवार को 'एसोसिएटेड प्रेस' से कहा कि भारतीय अधिकारी और कनाडा में भारतीय राजनयिकों की बातचीत तथा खुफिया जानकारी साझा करने वाले समूह 'फाइव आइज' के एक सदस्य ने इस संबंध में जानकारी मुहैया कराई। (एजेंसी)
Canada-India Tension: पुलिस ने कर दी खालिस्तानी सुखदुल सिंह गिल की हत्या की पुष्टि
कनाडा के विनिपेग शहर में मारे गए गैंगस्टर और खालिस्तान समर्थक सुखदुल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की मौत की पुलिस ने पुष्टि कर दी है। विनिपेग पुलिस का कहना है कि गिल की पहचान कर ली गई है। वह पंजाब के मोगा से था और एक और बड़े गैंगस्टर अर्श दल्ला से जुड़ा हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल जांच जारी है।
Canada-India Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी उठाया था पीएम मोदी के सामने निज्जर की मौत पर सवाल
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई बड़े नेता G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान निज्जर की मौत पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि राजधानी दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन के दौरान इस बारे में नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की थी। हालांकि, अब तक व्हाइट हाउस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
Canada-India Tension: भारत भी साध रहा पश्चिम के साथियों से संपर्क
पीटीआई भाषा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने कनाडा की धरती से बढ़ रही भारत-विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर अपनी चिंताओं से प्रमुख पश्चिमी साझेदारों और मित्रों को अवगत कराया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा ने खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित मामले में भारत को कोई विशेष जानकारी मुहैया नहीं कराई है।
Canada-India Tension: क्या भारत पर आरोप लगाकर ट्रूडो ने खेला है चुनावी दांव
कनाडाई पत्रकार टैरी से जब ट्रूडो की तरफ से लगाए गए इन आरोपों के पीछे वजह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'वह (ट्रूडो) चुनाव में पिछड़ गए हैं। अगर कल चुनाव हो जाते हैं, तो कंजर्वेटिव जीत जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'एयर इंडिया में बमबारी करने वाले का गुरुद्वारा में महिमामंडन करना या इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न आम बात है।' टैरी साल 2020 में प्रकाशित Khalistan: A project of Pakistan भी लिख चुके हैं। इसमें पाकिस्तान की भूमिका पर चर्चा की गई है। (विस्तार से पढ़ें)