Hindi NewsIndia NewsIn Balasore Odisha a husband travelled 175 km to convince his wife and then slit her throat in a fit of rage
पत्नी को मनाने के लिए किया 175 किमी का सफर, फिर गुस्से चाकू से रेता गला

पत्नी को मनाने के लिए किया 175 किमी का सफर, फिर गुस्से चाकू से रेता गला

संक्षेप: Odisha Balasore: ओडिशा में एक शख्स अपनी पत्नी को मनाने के लिए उसके घर पहुंचे शख्स ने कैमरे के सामने ही उसका गला काट दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Sat, 20 Sep 2025 07:46 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ओडिशा के बालासोर से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पति अपनी पत्नी को मनाने के लिए 175 किलोमीटर का सफर करके उसके घर पहुंचा, लेकिन वहां पर बहस के दौरान उसने गुस्से में पत्नी का गला ही रेत दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया, आरोपी शेख अमजद और उसकी पत्नी के बीच में विवाद चल रहा है। इसी सिलसिले में उसे मनाने के लिए अमजद गुरुवार को पत्नी से मिलने के लिए कटक से बालासोर आया था। यहां पर आने के बाद दोनों सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे तभी अमजद ने चाकू निकाला और अपनी पत्नी का गला रेत दिया। घटना का यह वीडियो वहां पास से गुजर रहे एक राहगीर के फोन में कैद हो गया, जो कि बाद में वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में अमजद महिला से बात करते हुए, कभी उससे मारपीट करते हुए, कभी उसका चेहरा पकड़ते और बाद में उसे सड़क किनारे घसीटता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वीडियो में ही वह उसका गला काटने की कोशिश करने लगता है। इस घटना के दौरान वहां आसपास मौजूद लोग उसे छोड़ देने का कहकर चीख पुकार मचाए हुए है।

पुलिस के मुताबिक बाद में लोगों से हिम्मत आरोपी को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद घायल महिला को बालासोर अस्पताल पहुंचाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत स्थिर है लेकिन उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए हुए मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद मामला साफ हो जाता है। लेकिन इसके बाद भी हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और पीड़िता के बयान का इंतजार कर रहे हैं।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।