इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जेल से निकल हसीना पर गरजीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम; पढ़ें टॉप 5
- दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। ओडिशा के कई इलाकों में दो दिन से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
बंगाल से बांग्लादेश के ऊपर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान, 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। ओडिशा के कई इलाकों में दो दिन से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के कम से कम 25 स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां गंगीय क्षेत्र और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय हवाओं का घेरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान इस क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। इसका प्रभाव आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और यनम में भी देखा जा रहा है। अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तेज रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
बहादुर बच्चों ने असंभव को संभव बना दिया, जेल से छूटते ही गरजीं पूर्व PM खालिदा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया जेल से रिहा हो गई हैं। खालिदा कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद थीं। रिहाई होते ही उन्होंने सबसे पहले बांग्लादेश के प्रदर्शनकारियों को 'बहादुर' बताते हुए धन्यवाद कहा। खालिदा जिया ने कहा कि 'बहादुर बच्चों ने असंभव को संभव बना दिया।' बता दें कि बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
कन्नौज में सैलून वाले की घिनौनी हरकत, ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर की मसाज
यूपी के कन्नौज के एक नाई की घिनौनी करतूत हरकत सामने आई है। सैलून में उसने थूक लगाकर एक युवक की मसाज की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 15 दिन पुराना है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
विक्रांत मैसी की मां ने दी थी लिव-इन में रहने की सलाह, एक्टर ने बताए फायदे
विक्रांत मैसी अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीतल और उनकी सोच और आकांक्षाएं एक जैसी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मां की सलाह पर विक्रांत शीतल के साथ लिव-इन में रहे थे। विक्रांत ने लिव-इन में रहने के फायदे बताए। साथ ही बताया कि उनकी मां बेहद प्रोग्रेसिव थी। उनकी सलाह का फायदा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर
49.9 से 52.7 फिर 50.1 किग्रा… विनेश के साथ क्या कुछ हुआ, जानें इस टाइमलाइन में
विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से डिस्क्वॉलिफाई होने से सिर्फ उनका नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का दिल टूटा है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 50 किग्रा वजन वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थीं। विनेश ने 6 अगस्त को लगातार तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी और उन्हें गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। विनेश ने जब 6 अगस्त को अपनी तीनों फाइट लड़ी थीं, उस दिन सुबह उनका वजन 49.9 किग्रा था। इसके बाद उनका वजन रात में 52.7 हो गया, जिसको कम करने के लिए वो रातभर लगी रहीं, विनेश खुद भी और उनके कोच सपोर्ट स्टाफ सब उनके वजन को फाइनल मुकाबले से पहले वजन होने के टाइम तक कम करने में जुटे हुए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।