Hindi NewsIndia NewsIMD Rainfall Alert Weather Update 28 September Low Pressure Area Created Maharashtra Gujarat 4 Days Weather Forecast Bar
Rain Alert: बन गया कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में चार दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश

Rain Alert: बन गया कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में चार दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश

संक्षेप: IMD Rainfall Alert, Weather Update 28 September: देशभर से मॉनसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन कुछ राज्यों में अब भी बरसात हो रही। पश्चिमी विदर्भ और उससे सटे उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश होगी।

Sun, 28 Sep 2025 03:01 PMMadan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

IMD Rainfall Alert, Weather Update 28 September: पश्चिमी विदर्भ और उससे सटे हुए उत्तरी मध्य महाराष्ट्रक के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक यानी कि चार दिनों तक बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले सात दिनों तक भारी बरसात का दौर जारी रहने वाला है। इसमें से मराठवाड़ा में 28 सितंबर, गुजरात में 28 सितंबर से एक अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होगी। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में 28-30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूर्वी और मध्य भारत की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 29 और 30 सितंबर को, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में दो से चार अक्टूबर तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में दो और तीन अक्टूबर, बिहार में एक से चार अक्टूबर, झारखंड में दो अक्टूबर, ओडिशा में एक से तीन अक्टूबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 28 सितंबर, तीन और चार अक्टूबर, पूर्वी मध्य प्रदेश में तीन और चार अक्टूबर, विदर्भ में 28 सितंबर और दो से चार अक्टूबर, छत्तीसगढ़ में 29 सितंबर से चार अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।

पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो असम, मेघालय में 30 सितंबर से चार अक्टूबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर, अरुणाचल प्रदेश में एक से चार अक्टूबर को भारी बारिश होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो साउथईस्ट राजस्थान में 28 सितंबर को तेज बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 29 और 30 सितंबर और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।