Hindi Newsदेश न्यूज़IMA issues 48 hour ultimatum threatens nationwide protests in Kolkata rape murder case

महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, IMA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम; राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

  • IMA ने महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की जांच पूरी करने के लिए शनिवार को अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया।

महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, IMA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम; राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी
Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताSat, 10 Aug 2024 04:22 PM
हमें फॉलो करें

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की जांच पूरी करने के लिए शनिवार को अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। साथ ही IMA ने चेतावनी दी कि अगर इस अवधि के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

आईएमए ने निष्पक्ष, समयबद्ध जांच की मांग की और साथ ही कार्यस्थल पर चिकित्सकों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने के साथ ही अपराध को बढ़ावा देने वाली स्थितियों की विस्तृत जांच कराने को कहा। आईएमए ने कहा कि अगर शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती है तो यह प्रशासन की अक्षमता का संकेत है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक का शव पाया गया था।

आईएमए ने कहा, “हम अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर और सटीकता से कार्रवाई करने की मांग करते हैं नहीं तो आईएमए देशव्यापी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।” पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति बाहरी था और अस्पताल के विभिन्न विभागों में उसका बेरोकटोक आना जाना था।

इससे पहले कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने शनिवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोपी को दोषी पाए जाने पर ‘‘कठोरतम सजा’’ मिले। महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता स्थित एक सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण की पुष्टि हुई है।

गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह एक जघन्य अपराध है और गिरफ्तार व्यक्ति कथित तौर पर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों तथा रात की ड्यूटी के दौरान मौजूद रहे अन्य डॉक्टरों से मिले विवरण के आधार पर इसमें शामिल लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एसआईटी का गठन किया गया है और सबूतों के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें