Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़IMA calls emergency meeting on Kolkata Rape and Murder Case Doctors Association FORDA announce doctors strike again

कोलकाता कांड पर IMA ने बुलाई आपात बैठक, दो दिन बाद ही फिर हड़ताल पर गए डॉक्टर

ट्रेनी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर के बाद साथी डॉक्टर उसी अस्पताल में वीभत्स घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जहां बीती रात तोड़फोड़ की गई है। अज्ञात बदमाशों ने कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद घुसकर उसके कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 01:54 PM
share Share

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में बीती रात तोड़फोड़ की घटना के बाद एक बार फिर डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने इसका ऐलान किया है। मंगलवार को ही देर रात FORDA के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया था। उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने तोड़फोड़ की घटना की निंदा की है और आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए अपनी राज्य शाखाओं के साथ एक आपात बैठक बुलाई है।

मंगलवार को हड़ताल खत्म करने के अपने फैसले से पलटते हुए FORDA ने कहा कि संगठन आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई हिंसा से स्तब्ध और व्यथित है। हालांकि FORDA ने इस बात को भी माना कि उनके हड़ताल पर जाने से संकट पैदा हुआ था। एक बयान में FORDA ने कहा, "आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हाल की परेशान करने वाली घटनाओं के आलोक में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA)ने फिर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। हम स्वीकार करते हैं कि मंत्रालय के आश्वासन के आधार पर सद्भावना में लिए गए हड़ताल वापसी के हमारे पहले के निर्णय से हमारे समुदाय में संकट और निराशा पैदा हुई है। हम इसकी ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हैं और इसके कारण हुए व्यापक असंतोष को समझते हैं।"

ट्रेनी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर के बाद साथी डॉक्टर उसी अस्पताल में वीभत्स घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जहां बीती रात तोड़फोड़ की गई है। अज्ञात बदमाशों ने कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में बृहस्पतिवार को आधी रात के बाद घुसकर उसके कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की। इसी अस्पताल में पिछले सप्ताह महिला चिकित्सक का शव मिला था। अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बीच आधी रात को यह तोड़फोड़ हुई।

आईएमए ने कहा कि अधिकारी ऐसे समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक बार फिर विफल रहे, जब प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के कथित बलात्कार और हत्या के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है। आईएमए ने एक बयान में कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज जो परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना के कारण पिछले सप्ताह से देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहां गुंडों ने तोड़फोड़ की।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन प्राधिकारियों ने अपनी लापरवाही से इस तरह के जघन्य अपराध को होने दिया, वे ऐसे समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक बार फिर विफल रहे हैं, जब इस मामले में सीबीआई की अहम जांच जारी है। इस तरह की बर्बरता अराजकता और कानून- व्यवस्था के ढहने की ओर इशारा करती है। आईएमए इस मूर्खतापूर्ण हिंसा की निंदा करता है और उसे महत्वपूर्ण सबूतों के नष्ट होने की आशंका है।’’

पुलिस के अनुसार, लगभग 40 लोगों का समूह कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के रूप में अस्पताल परिसर में घुसा, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। उसने बताया कि इस घटना में एक पुलिस वाहन और मौके पर मौजूद कुछ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें