Hindi NewsIndia Newsif pakistan is enemy then why cricket match congress leader on Asia Cup fixture
अगर पाक दुश्मन तो फिर मैच क्यों? एशिया कप में IND vs PAK से पहले कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

अगर पाक दुश्मन तो फिर मैच क्यों? एशिया कप में IND vs PAK से पहले कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

संक्षेप: एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना तय है। इसे लेकर देश में विपक्षी नेता सवाल उठाने लगे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अगर पाक दुश्मन है तो मैच क्यों?

Sun, 27 July 2025 02:38 PMGaurav Kala एएनआई, नागपुर
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस महा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 को मैच होना है। इस मैच को लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा कि जब पाकिस्तान को आतंक का गढ़ बताया जाता है और भारत का दुश्मन तो उसी देश के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेला जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वडेट्टीवार ने कहा, “अगर पाकिस्तान हमारा दुश्मन है तो फिर यह खेल किसलिए? ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर नाटक किया गया। सात संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को 25 देशों में भेजा गया, लेकिन नतीजा क्या निकला? अगर आतंकियों को पकड़ा नहीं गया तो ऑपरेशन का मतलब क्या था?” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कुछ और सोचती है और कुछ और करती है। उन्होंने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है।

ऑपरेशन सिंदूर

7 मई के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सात ऑल-पार्टी संसदीय प्रतिनिधिमंडलों को 25 देशों में भेजा था। इनका मकसद भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति को दुनिया के सामने रखना और पाकिस्तान के प्रचार का जवाब देना था। इस दल में शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, सुप्रिया सुले और बैजयंत पांडा जैसे वरिष्ठ सांसद शामिल थे। इन प्रतिनिधिमंडलों ने विदेशी सांसदों और अधिकारियों से मुलाकात कर आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मांगा। कुछ देशों ने भारत के रुख का समर्थन भी किया।

एशिया कप में भारत-पाक मुकाबला

एशिया कप 2025 को लेकर खासा उत्साह है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष और आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि की है। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी – भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, ओमान और हांगकांग। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को होगा।

विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “कुछ दिन पहले गृह मंत्री ने कहा था कि बम और बात एक साथ नहीं चल सकती। लेकिन क्रिकेट चलता रहेगा क्योंकि उसे उनके बेटे संभालते हैं। अब बहिष्कार गैंग क्या गृह मंत्री का बहिष्कार करेगी या मैच का आनंद लेगी?”

ये भी पढ़ें:अमेरिका के करीब जा रहा पाकिस्तान? जनरल कुरिल्ला को दिया निशान-ए-इम्तियाज सम्मान
ये भी पढ़ें:देहरादून की युवती का पाकिस्तान से हुआ ब्रेनवॉश, मौलवी को भेजे गए थे पैसे

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बीसीसीआई और सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अगर यह मैच होता है तो यह सिर्फ सरकार की नहीं, बीसीसीआई की भी विफलता होगी। एक तरफ हम करगिल दिवस पर शहीदों को याद करते हैं, और उसी दिन पाकिस्तान के गृह मंत्री यह घोषणा करते हैं कि एशिया कप यूएई में हो रहा है।”

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं और ऐसे में किसी भी खेल आयोजन को लेकर विवाद खड़ा होना आम बात हो गई है।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।