I learned Hindi to challenge Modi ji it should not be imposed Telangana CM attacks the Centre मोदी जी को टोकने के लिए मैंने हिंदी सीखी, इसे थोपा न जाए; तेलंगाना सीएम का केंद्र पर हमला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़I learned Hindi to challenge Modi ji it should not be imposed Telangana CM attacks the Centre

मोदी जी को टोकने के लिए मैंने हिंदी सीखी, इसे थोपा न जाए; तेलंगाना सीएम का केंद्र पर हमला

  • मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षाओं से तेलुगु भाषा को हटा दिया है, जो क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 March 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
मोदी जी को टोकने के लिए मैंने हिंदी सीखी, इसे थोपा न जाए; तेलंगाना सीएम का केंद्र पर हमला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भाषा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष किया है। रेड्डी ने कहा कि उन्होंने हिंदी इसलिए सीखी ताकि वह राजनीतिक तौर पर पीएम मोदी को चुनौती दे सकें। यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार पर हिंदी को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय भाषाओं की उपेक्षा करने का आरोप लग रहा है।

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए रेड्डी ने कहा, "हिंदी में बोल रहा हूं ना? मुझे फायदा दिखा राजनीति में हिंदी सीखने से। मैं मोदी जी को टोक सकता हूं।" उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि अगर हिंदी को इतना जोर-शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है, तो तेलुगु और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लिए क्या सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा, "हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। अगर यह वैकल्पिक हो तो किसी को आपत्ति नहीं, लेकिन इसे हम पर थोपने की कोशिश क्यों की जा रही है?"

ये भी पढ़ें:हिंदी विरोध की आग कर्नाटक तक आई, स्टालिन बोले- दूसरी भाषाओं के दिवस क्यों नहीं
ये भी पढ़ें:नहीं थम रही हिंदी बनाम तमिल की लड़ाई, स्टालिन को अब 'वंदे भारत' से भी आपत्ति

मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षाओं से तेलुगु भाषा को हटा दिया है, जो क्षेत्रीय भाषाओं के प्रति उनकी उदासीनता को दर्शाता है। रेड्डी ने स्पष्ट किया कि वह हिंदी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि इसके थोपे जाने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, "मैंने हिंदी सीखी और आज बोल भी रहा हूं, लेकिन तेलुगु दूसरी सबसे बड़ी बोली जाने वाली भाषा है। इसके लिए भी प्रयास होने चाहिए।"

यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी पर दक्षिण भारत में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए दबाव डालने के आरोप लगे। रेड्डी ने कहा कि भाषाई विविधता का सम्मान किया जाना चाहिए और क्षेत्रीय भाषाओं को भी समान अवसर मिलना चाहिए। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी है, जहाँ लोग उनके तंज और भाषा नीति पर उनके रुख की सराहना और आलोचना दोनों कर रहे हैं।