I Bleed For Maharashtra Mumabi Attack hero Praveen kumar Teotia questions Raj Thackeray over Marathi hindi language row मैं यूपी का, महाराष्ट्र के लिए खून बहाया, तब आपके योद्धा कहां थे? 26/11 के हीरो का राज ठाकरे से सवाल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsI Bleed For Maharashtra Mumabi Attack hero Praveen kumar Teotia questions Raj Thackeray over Marathi hindi language row

मैं यूपी का, महाराष्ट्र के लिए खून बहाया, तब आपके योद्धा कहां थे? 26/11 के हीरो का राज ठाकरे से सवाल

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच कमांडो फोर्स के एक पूर्व जवान ने राज ठाकरे से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि मुंबई पर आतंकी हमलों के दौरान आपके योद्धा कहां थे?

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 6 July 2025 07:12 AM
share Share
Follow Us on
मैं यूपी का, महाराष्ट्र के लिए खून बहाया, तब आपके योद्धा कहां थे? 26/11 के हीरो का राज ठाकरे से सवाल

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच कमांडो फोर्स के एक पूर्व जवान ने राज ठाकरे से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि मुंबई पर आतंकी हमलों के दौरान आपके योद्धा कहां थे? इस जवान का नाम प्रवीण कुमार तेवतिया है। प्रवीण ने 26/11 को हुए मुंबई हमले के दौरान तमाम लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने ताज होटल में 150 लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब इस जवान ने राज ठाकरे से कहा है कि मैं यूपी का रहने वाला हूं। मैंने महाराष्ट्र के लिए अपना खून बहाया है। भाषा के नाम पर देश को मत बांटिए।

पोस्ट की है फोटो
प्रवीण कुमार तेवतिया मरीन कमांडो फोर्स (मार्कोस) में रह चुके हैं। तेवतिया ने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है। इसमें वह यूनिफॉर्म पहने हुए हैं और मुस्कुरा रहे हैं। उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर यूपी लिखा हुआ है और उनके गले से बंदूक लटक रही है। तेवतिया ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘मैंने 26/11 हमले में मुंबई को बचाया। मैं यूपी से हूं और मैंने महाराष्ट्र के लिए खून बहाया।’ उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने ताज होटल बचाया। उस वक्त राज ठाकरे के ये तथाकथित योद्धा कहां थे? देश को बांटिए मत। मुस्कुराहट की कोई भाषा नहीं होती।

150 लोगों को बचाया था
प्रवीण कुमार ने मुंबई पर आतंकी हमले के दौरान अपनी टीम का नेतृत्व किया था। इस दौरान उनकी टीम ताज होटल में फंसे लोगों को निकालने के अभियान में लगी थी। इस अभियान के दौरान प्रवीण को कई चोटें लगीं। वहीं, उन्हें चार गोलियां भी लगी थीं। लेकिन उनकी त्वरित कार्रवाई के चलते कम से कम 150 लोगों की जान बच गई थी।

ये भी पढ़ें:‘बाल ठाकरे जो ना कर सके, वह फडणवीस ने कर दिया; हम भाइयों को साथ खड़ा कर दिया’

राज ठाकरे ने क्या कहा था
गौरतलब है कि शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने एक संयुक्त रैली की। इस दौरान दोनों ने मराठी भाषा को लेकर एकता दिखाई। दोनों ने एक सुर में मराठी बोलने की अनिवार्यता बताई। इस दौरान उन्होंने कहाकि अगर मराठी के लिए हम गुंडे हैं तो हैं।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।