भारत के दक्षिणी बिंदु कन्याकुमारी की यात्रा करने के लिए लोग अक्सर उत्सुक रहते हैं। कन्याकुमारी तक तेज, सुखद और आरामदायक यात्रा के लिए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात पेश की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। यह ट्रेन अब कन्याकुमारी पहुंचने के लिए सबसे तेज और आरामदायक विकल्प बन गई है। चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस 726 किलोमीटर की दूरी को केवल 8 घंटे 50 मिनट में पूरा करती है, यह चेन्नई और नागरकोइल के बीच की सबसे तेज ट्रेन सेवा है। उल्लेखनीय है कि कन्याकुमारी और इस ट्रेन के आखिरी पड़ाव नागरकोइल के बीच केवल 20 किलोमीटर की ही दूरी है। जिसे सड़क मार्ग से आसानी से तय किया जा सकता है।
चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा की 1 सितंबर से यात्रियों के लिए शुरू है। यह ट्रेन यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ प्रदान करती है। इससे पहले, चेन्नई से कन्याकुमारी की यात्रा के लिए यात्रियों को अन्य ट्रेन सेवाओं का सहारा लेना पड़ता था, जो लगभग 12 घंटे का समय लेती थीं। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से यात्रियों को समय की बड़ी बचत होगी और यात्रा अनुभव भी बेहद आरामदायक रहेगा।
चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन चलती है और सोमवार, मंगलवार और बुधवार को नहीं चलाई जाती। यह ट्रेन सुबह 5:00 बजे चेन्नई से रवाना होती है और 1:50 बजे नागरकोइल पहुंचती है। वापसी में, यह दोपहर 2:20 बजे नागरकोइल से निकलकर रात 11:00 बजे चेन्नई पहुंचेगी। रास्ते में, चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस तंबारम, विलुप्पुरम, तिरुचिरापल्ली, दिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनलवेली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है।
इस नई ट्रेन के माध्यम से प्रमुख औद्योगिक, व्यावसायिक और पर्यटन केंद्रों के साथ कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार होगा। खासकर वीकएंड और त्योहारों के दौरान यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन एक बड़ी सुविधा साबित होगी। चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से अब चेन्नई और कन्याकुमारी के बीच यात्रा तेज, सुगम और आरामदायक हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।