Hindi NewsIndia Newshow sonam wangchuk in trouble after leh ladakh mob violence
ऐक्टिविस्ट से लद्दाख में हिंसा भड़काने के आरोपों तक, कैसे सोनम वांगचुक बुरी तरह घिरे

ऐक्टिविस्ट से लद्दाख में हिंसा भड़काने के आरोपों तक, कैसे सोनम वांगचुक बुरी तरह घिरे

संक्षेप: केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि सोनम वांगचुक की ओर से लद्दाख के युवाओं को उकसाने वाले बयान दिए गए हैं। यह भी हिंसा का एक कारण रहा है। इसके अलावा उनकी इसी साल 6 फरवरी को हुई पाकिस्तान की यात्रा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि सोनम वांगचुक ने उसी दौरान एक वीडियो जारी करके सफाई दी थी।

Thu, 25 Sep 2025 10:28 AMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

सोनम वांगचुक का नाम लद्दाख में शिक्षा सुधार और पर्यावरण की रक्षा के उपायों के लिए चर्चित रहा है। लेकिन बीते कुछ सालों में वह राजनीतिक मांगों को लेकर भी सक्रिय रहे हैं और बुधवार को तो उनके अनशन के दौरान ऐसी हिंसा भड़की की 4 लोगों की मौत हो गई और 70 घायल हो गए। हिंसा की यह आग इतनी तेजी से फैली की भाजपा के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई और कई जगहों पर आगजनी की गई। इसके बाद सोनम वांगचुक ने अपना अनशन खत्म कर दिया है और कहा कि हिंसा के चलते उनके आंदोलन का उद्देश्य कमजोर हुआ है। लेकिन सवाल यहीं खत्म नहीं हुए हैं। सोनम वांगचुक को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि सोनम वांगचुक की ओर से लद्दाख के युवाओं को उकसाने वाले बयान दिए गए हैं। यह भी हिंसा का एक कारण रहा है। इसके अलावा उनकी इसी साल 6 फरवरी को हुई पाकिस्तान की यात्रा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि सोनम वांगचुक ने उसी दौरान एक वीडियो जारी करके सफाई दी थी और कहा था कि वह पाकिस्तान में पर्यावरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन डॉन मीडिया की ओर से किया गया था। उन्होंने इस दौरान 'ग्लेशियल मेल्ट: अ सस्टेनेबल स्ट्रैटेजी फॉर द वॉटर टावर्स ऑफ साउथ एशिया' विषय पर स्पीच भी दी थी।

वांगचुक ने कहा था कि पर्यावरण की तो कोई सीमा नहीं होती। इससे पूरी दुनिया को ही नुकसान होता है या फिर फायदा मिलता है। उनकी सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर सोनम वांगचुक के पाकिस्तान जाने और विदेशों से आंदोलन के लिए फंडिंग की चर्चाएं की जा रही हैं। फिलहाल लेह में कर्फ्यू लगा है और सोनम वांगचुक भूख हड़ताल से उठ चुके हैं। 1989 के बाद पहली बार लद्दाख में इस तरह की हिंसा देखी गई और कारगिल से लेकर लेह तक के लोग राज्य का दर्जा देने की मांग और छठी अनुसूची में शामिल करने को लेकर एकजुट नजर आए।

भड़काने के आरोपों पर क्या है वांगचुक का जवाब

इस बारे में जब सोनम वांगचुक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लद्दाख में चल रहा यह आंदोलन पूरी तरह से ऑर्गेनिक और स्थानीय था। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से कई वादे लद्दाख को लेकर किए गए थे, जो पूरे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं में बेरोजगारी है। कई सालों से लोग परेशान हैं। उन्हें लगता है कि शासन तो अब भी बाहर से ही चल रहा है। ऐसे तमाम कारणों की वजह से स्थानीय लोगों में रोष है। उन्होंने यह भी कहा कि हम शांतिपूर्ण विरोध के साथ हैं। ऐसी हिंसा होना मेरे जीवन का सबसे दुखद अवसर रहा है।

सोनम वांगचुक दे रहे सफाई, पर छवि पर हुआ सीधा असर

भले ही सोनम वांगचुक सफाई दे रहे हैं, लेकिन यह सच है कि उनकी छवि पर सीधा असर पड़ा है। कभी सामाजिक कार्यकर्ता की पहचान रखने वाले सोनम वांगचुक अब राजनीतिक विवाद का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों से हम शांति से अपना विरोध दर्ज कराते रहे हैं। महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर अपनी बात रखी है। लेकिन आज जो हुआ, उसकी कल्पना तक नहीं की थी। इस घटना के बाद से लेह की सड़कों पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस तैनात है और फिलहाल तनावपूर्ण शांति की स्थिति है।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।