Hindi news live : पहली बार सेना के तीनों अंगों की दिखेगी संयुक्त झांकी; कर्तव्य पथ पर अर्जुन और तेजस की प्रदर्शनी
- तीनों सेना की संयुक्त झांकी का विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ होगा। झांकी में तीनों सेना के बीच नेटवर्किंग और संचार की सुविधा प्रदान करने वाला एक संयुक्त संचालन कक्ष को भी दिखाया जाएगा।
