Hindi NewsदेशHindi News Live - डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में ही चीन को धक्का, इकट्ठे होंगे क्वाड देशों के विदेश मंत्री

Hindi News Live - डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में ही चीन को धक्का, इकट्ठे होंगे क्वाड देशों के विदेश मंत्री

Hindi News (हिंदी न्यूज़), Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar, हिंदी समाचार January 17, 2025 LIVE - नेशनल न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज और राष्ट्रीय समचार के इस ब्लॉग में खबरों के पीछे की खबरें भी होंगी। पॉलिटिकल न्यूज से लेकर ब्रेकिंग न्यूज तक यहां बने रहेंगे तो कुछ भी मिस नहीं होगा।

Hindi News Live - डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में ही चीन को धक्का, इकट्ठे होंगे क्वाड देशों के विदेश मंत्री

Latest news on January 17, 2025: External affairs minister S Jaishankar at a Quad meet

Hindustan| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 17 Jan 2025 11:02 PM
हमें फॉलो करें

देश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में आप पाएंगे हर पल की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ और आपको प्रभावित करने वाली हर खबर के बारे में गहराई से विश्लेषण के अलावा भी बहुत कुछ। 24x7 अपडेट के लिए बने रहें।

डिस्क्लेमर:इस ब्लॉग को AI की मदद से तैयार किया गया है।

17 Jan 2025, 11:02:38 PM IST

Hindi news live : डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में ही चीन को धक्का, इकट्ठे होंगे क्वाड देशों के विदेश मंत्री

  • डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्वाड देशों के विदेश मंत्री उपस्थित रह सकते हैं। इसके अलावा क्लाड के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक भी हो सकती है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 10:46:29 PM IST

Hindi news live : 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, आर्थिक सर्वेक्षण भी होगा पेश

  • बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 10:43:49 PM IST

Hindi news live : कब तक पूछेंगी, मैं तो पूछूंगी... कोर्ट रूम में ही भिड़ गए चीफ जस्टिस और सीनियर वकील; खूब हुई नोकझोंक

  • बार अध्यक्ष इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने कहा कि क्या आप इस तरह से केस सुनना चाहती हैं, यहां तक ​​कि आप वकीलों को बोलने की इजाजत भी नहीं दे रही हैं। अब बहुत हो गया…
और पढ़ें

17 Jan 2025, 10:36:10 PM IST

Hindi news live : राजनीति से ऊपर उठकर ब्रांड गोवा बना रहे, सीएम प्रमोद सावंत के मुरीद हुए आप विधायक

  • यह टिप्पणी वेंजी विगास ने उस अवसर पर की जब मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोलवा, बेनॉलिम विधानसभा क्षेत्र में 7.5 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 10:35:49 PM IST

Hindi news live : सम्मान से जीने दीजिए; जेल के माहौल पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, किन बातों पर दिया जोर

  • सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कैदियों के साथ सम्मान और मानवीय परिस्थितियों के अधिकार वाले मनुष्य के रूप में व्यवहार करने के महत्व को रेखांकित किया। पीठ ने यह टिप्पणी झारखंड उच्च न्यायालय के उस फैसले को खारिज करते हुए की।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 09:59:34 PM IST

Hindi news live : राजधानी में क्या हो रहा, हलफनामे को पढ़कर हैरान हैं; आखिर सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई फटकार

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कचरे का यह ढेर 2027 तक रहेगा। यह क्या है? कोर्ट ने इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण गतिविधियों को रोकने के निर्देश जैसे कुछ कठोर आदेश पारित करने की चेतावनी दी।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 09:17:06 PM IST

Hindi news live : भारतीय सेना के पास है 'संभव' की शक्ति, चीन से बातचीत में इस्तेमाल हुआ था खास स्मार्टफोन

  • फोन में सेना द्वारा विकसित M-Sigma जैसे एप्लिकेशन हैं, जिसे व्हाट्सएप के समकक्ष माना जा रहा है। यह ऐप मैसेजेस, डॉक्यूमेंट्स, तस्वीरों और वीडियो को शेयर करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित माना जा रहा है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 08:51:36 PM IST

Hindi news live : 16KM के लिए 320 रुपये टोल टैक्स, ट्विन-ट्यूब टनल बनने से पहले ही बढ़ा विवाद; टेंशन में यात्री

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले वर्षों के लिए टोल की गणना थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर 5 फीसदी वार्षिक वृद्धि की दर की जाएगी। टोल राजस्व के लिए आधार वर्ष वित्त वर्ष 2030-31 है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 08:06:15 PM IST

Hindi news live : सावधान! पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रही 'तबाही', NASA की भी पल-पल नजर; अब क्या होगा

  • Asteroid Alert: एस्टेरोइड 2022 OB5 की बात करें तो यह 16 फीट डायमीटर के साइज का है जोकि किसी कार के बराबर है। यह 18 जनवरी को सुबह 7.19 बजे धरती के पास से गुजरेगा।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 07:20:06 PM IST

Hindi news live : शंकराचार्य और 3 नेताओं की सलाह पर महाकुंभ स्नान करने पहुंच गईं थीं सोनिया गांधी, क्यों मचा था बवाल

  • 24 जनवरी, 2001 को सोनिया गांधी अपने सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस नेताओं के साथ महाकुंभ पहुंच गईं थीं। वहां उन्होंने त्रिवेणी में गंगा डुबकी लगाई और हिन्दू विधि-विधान से पूजा-अर्चना की थी।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 06:49:54 PM IST

Hindi news live : रूस के लिए लड़ने वाले 16 भारतीय लापता, 12 की मौत; समंदर में भारत-चीन आमने-सामने, टॉप 5

  • विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के लिए लड़ते हुए कम से कम 12 भारतीयों की मौत हो गई है। वहीं 16 भारतीय लापता हैं। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 06:40:09 PM IST

Hindi news live : पूरी हो गई तैयारी, इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर, जानिए रेलवे का प्लान

  • Vande Bharat Sleeper News: अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल टर्मिनस के बीच इस नई स्लीपर ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल के दौरान ट्रेन ने अधिकतम 130 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ी।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 05:45:03 PM IST

Hindi news live : अपराधों को रोकने के लिए कर रहे हैं बाड़बंदी, बांग्लादेश को भारत की फिर दो टूक

  • भारत-बांग्लादेश सीमा की लंबाई 4,096 किलोमीटर है। इस पर लंबे समय से विवाद रहा है। हाल ही में भारत ने सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की योजना बनाई, जिसका बांग्लादेश ने कड़ा विरोध किया।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 05:09:48 PM IST

Hindi news live : कैसे बनती हैं महिलाएं नागा साध्वी? पीरियड्स के वक्त अपनाती हैं गंगा स्नान का अनोखा तरीका

  • महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच नागा साध्वियों का रहस्यमयी जीवन और उनकी साधना की कठिन यात्रा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 05:08:45 PM IST

Hindi news live : रूस के लिए लड़ने वाले 16 भारतीय लापता, 12 की हो गई मौत; विदेश मंत्रालय ने क्या-क्या बताया

  • विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस की सेना में 12 भारतीयों की मौत हो गई है। वहीं 16 भारतीय लापता हैं। अब भी 18 लोग रूस की सेना में हैं जिन्हें जल्द छोड़ने को कहा गया है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 04:57:35 PM IST

Hindi news live : महाकुंभ के आईआईटी वाले बाबा ने की थी ISI के लिए जासूसी? वायरल दावे का क्या सच

  • IIT Baba Mahakumbh Fact Check: कुछ पोस्ट्स वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया गया है कि महाकुंभ के वायरल बाबा अभय सिंह असल में जासूसी के आरोप में दोषी पूर्व ब्रह्मोस इंजीनियर हैं, जो भागकर महाकुंभ पहुंचे हैं। जानिए क्या है सच्चाई…
और पढ़ें

17 Jan 2025, 03:55:34 PM IST

Hindi news live : महाकुंभ मेले में पहुंचीं जया किशोरी, पवित्र संगम में लगाई डुबकी; युवाओं से की खास अपील

  • 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त होगा। हर 12 वर्षों में आयोजित होने वाले इस महा आयोजन में संगम के पवित्र जल में स्नान करने से पापों का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 03:09:23 PM IST

Hindi news live : नहीं तो हमें ही कुछ करना होगा… तमिलनाडु में सरकार-गवर्नर की अनबन पर सुप्रीम कोर्ट ने चेताया

  • सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में सरकार और राज्यपाल के बीच चल रही अनबन को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK राज्यपाल आर एन रवि पर जानबूझकर विधेयकों को मंजूरी देने में देरी करने और राज्य के विकास को बाधित करने का आरोप लगाती रही है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 02:50:28 PM IST

Hindi news live : कंगना रनौत की 'इमर्जेंसी' के खिलाफ अमृतसर में तनाव, पुलिस ने सिनेमाघरों को घेरा; नहीं चली फिल्म

  • शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने कंगना रनौत स्टारिंग फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन किए। ऐसे में अमृतसर में कई सिनेमाघरों के आगे पुलिस तैनात कर दी गई। कई जगहों पर फिल्म नहीं रिलीज हो पाई।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 02:49:49 PM IST

Hindi news live : CJI संजीव खन्ना ने SC में किया एक और बदलाव, नई कमेटी में जस्टिस नागरत्ना और बांसुरी स्वराज

  • इससे पहले पिछले साल तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस हिमा कोहली की अध्यक्षता में 31 मई को इस कमेटी का पुनर्गठन किया था।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 02:43:49 PM IST

Hindi news live : ब्रह्मोस की गर्जना से दहलेगा चीन, फिलीपींस के बाद एक और पड़ोसी की बढ़ी दिलचस्पी, करना चाहता है डील

  • अप्रैल में फिलीपींस को पहली खेप मिलने के बाद, अब इंडोनेशिया जल्द ही 450 मिलियन डॉलर की डील पर हस्ताक्षर करने वाला है। यह डील भारत की सबसे बड़ी रक्षा निर्यात समझौतों में से एक होगी।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 02:24:18 PM IST

Hindi news live : वैष्णो देवी जाने वाले यात्री ध्यान दें; तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव, जानें नई टाइमिंग

  • नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22439) अब दोपहर 02:05 बजे के बजाय 02:15 बजे पहुंचेगी। यहां इस बात का ध्यान रकें कि नया शेड्यूल केवल 20 जनवरी से लागू होगा।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 02:00:41 PM IST

Hindi news live : ओवैसी की बात सही, आधे हिंदू तो एक झटके में ही खत्म हो जाएंगे: राजा भैया

  • राजा भैया ने कहा, 'यह बात सत्य है कि शास्त्रों से रक्षा नहीं हो सकती। संस्कृतियों की रक्षा के लिए शस्त्र जरूरी हैं। तक्षशिला खत्म नहीं होता। एक लुटेरे ने नालंदा को आग के हवाले कर दिया। भगवान राम को जब वनवास हुआ तो वह सब कुछ छोड़ गए, लेकिन अपने अस्त्र साथ लेकर गए।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 01:45:24 PM IST

Hindi news live : ठीक से पढ़ाई ना करने पर 9 साल के बेटे को पीटा, मौत; बचने के लिए परिवार ने कैसे रची झूठी कहानी?

  • पुणे के बारामती में एक शख्स ने कथित तौर पर पीट-पीट कर अपने 9 साल के बेटे की जान ले ली। पुलिस ने शव को चिता से उठा कर पोस्टमार्टम करवाया जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि बच्चे की मौत पीटने की वजह से हुई है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 01:37:52 PM IST

Hindi news live : पंजाब में पेंडिग FIR देखकर जज साहब भी हैरान, HC ने अब सीधे DGP को दिए निर्देश

  • एएजी एडीएस सुखीजा ने 8 जनवरी को अदालत को बताया था कि 79 हजार FIR लंबित हैं, जिनमें अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है। कोर्ट इस मामले में आगे की सुनवाई 30 जनवरी को करेगा।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 12:46:48 PM IST

Hindi news live : PM को छोड़कर हर नेता को खतरा, मुझे तो मौत से डर नहीं लगता: असदुद्दीन ओवैसी

  • ओवैसी ने कहा कि राजनीति में रहकर आप कितना खुद को बचाएंगे। यहां अनिश्चितता तो है ही। यदि कोई हर तरह से कवर है तो वह पीएम ही हैं। उनके अलावा तो हर राजनेता खतरे में है। यदि कोई दीवाना आदमी आपके पीछे पड़ जाए तो कैसे रोक पाएंगे। यदि कोई नेता राजनीतिक दल के लिए प्रतिबद्ध होता है तो वह रुक नहीं सकता।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 12:10:49 PM IST

Hindi news live : सपा ने मिल्कीपुर में कांग्रेस का लिया समर्थन, दिल्ली में दिया तीन तलाक; भाजपा ने कसा तंज

  • शहजाद पूनावाला ने कहा कि केरल में इंडिया गठबंधन नहीं है। पंजाब और दिल्ली का यही हाल है। उत्तर प्रदेश का हाल तो आप देख ही रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में रोज एक-दूसरे को गालियां दी जा रही हैं।’
और पढ़ें

17 Jan 2025, 12:01:48 PM IST

Hindi news live : Coldplay कॉन्सर्ट के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, BookMyShow पर टिकट; देखें टाइमिंग-स्टॉपेज

  • ट्रेन 26 जनवरी को सुबह 8 बजकर 40 मिनट और 27 जनवरी को 8 बजकर 30 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन बोरिविली, वापी, उढना, सूरत, भरूच, वडोदरा और गेरतापुर स्टेशन पर रुकेगी।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 11:53:11 AM IST

Hindi news live : शादी के लिए मना करना आत्महत्या के लिए उकसाने के बराबर? हाइकोर्ट ने सुनाया फैसला

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट किया है कि महज शादी करने से इनकार करना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपी व्यक्ति को रिहा कर दिया है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 11:48:38 AM IST

Hindi news live : दस्तावेजों में 5 साल ज्यादा लिखी है उम्र, अभी तो 10 साल मैं ही लीडर; ममता बनर्जी का भतीजे को झटका

  • ममता ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पुराने टाइम में ऐसा होता था कि लोग टाइम आदि का ज्यादा ध्यान नहीं रखते। अस्पतालों में बच्चों का जन्म नहीं होता था बल्कि घरों में ही बच्चे पैदा होते थे। उन्होंने कहा कि मैंने एक किताब में अपने जन्म के बारे में लिखा है कि कैसे मेरा दाखिल हुआ और जन्मतिथि लिखी गई।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 11:18:24 AM IST

Hindi news live : आरजी कर रेप और मर्डर केस में कल आएगा फैसला, CBI ने संजय रॉय के लिए मांगी मौत की सजा

  • इस मामले में 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम में एक प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था, जिससे देशभर में गुस्सा फूटा। कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 11:06:56 AM IST

Hindi news live : अब अचानक ही बुजुर्ग महिला की मौत, एक परिवार के 5 बच्चे मरे; रहस्यमयी बीमारी ने बढ़ाया डर

  • जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से कहा गया कि राजौरी जिले में हुई रहस्यमय मौतों के मद्देनजर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 10:10:52 AM IST

Hindi news live : IIT बाबा कैसे पहुंचे महाकुंभ, काशी में किस हाल में मिले अभय सिंह; जूना अखाड़ा के संत ने बताया

  • IIT Baba Maha Kumbh 2025: आईआईटी बाबा महाकुंभ में खूब वायरल हो रहे हैं। अभय सिंह को देखने और उनसे मिलने के लिए लोग बेकरार हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं आखिर आईआईटी बाबा महाकुंभ में पहुंचे कैसे?
और पढ़ें

17 Jan 2025, 10:03:13 AM IST

Hindi news live : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! घने कोहरे से थमी रफ्तार, पूर्वा-वैशाली एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनें लेट

  • Indian Railway: भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि दिल्ली जाने वाली 27 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हैं। इसलिए शुक्रवार को जो लोग दिल्ली से ट्रेन पकड़ने वाले हैं, उन्हें इससे संबंधित जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 08:54:13 AM IST

Hindi news live : दिल्लीवालों ने राजनीतिक दलों को दान देने में दिखाई दिलदारी, सियासी चंदे पर ADR की रिपोर्ट

  • दिल्ली को यूं ही दिलवालों का शहर नहीं कहा जाता बल्कि इस बात को समय-समय पर वे साबित भी करते हैं। राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने में दिल्लीवालों ने 850 में से 276 करोड़ रुपये देकर दरियादिली दिखाई है। निर्वाचन आयोग में पेश सियासी दलों के लेखा-जोखा के विश्लेषण से यह खुलासा हुआ है।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 07:34:46 AM IST

Hindi news live : पूर्व राष्ट्रपति पर ऐसा क्या बोल गए मोहन भागवत? भड़क गए ईसाई धर्मगुरु

  • RSS प्रमुख मोहन भागवत के आजादी से जुड़े एक बयान को लेकर बीते दिनों खूब विवाद हुआ। अब उनकी एक टिप्पणी को लेकर ईसाई धर्मगुरु भड़क गए हैं। मोहन भागवत ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर एक दावा किया था।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 06:51:12 AM IST

Hindi news live : भतीजी की इज्जत के पीछे पड़ा चाचा, गंदी तस्वीरों से कर रहा था ब्लैकमेल; खुद को लगाई आग

  • घटना के मुख्य आरोपी युवती के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती के कुंदनहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा होटल में खुद को आग लगी ली थी।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 06:36:51 AM IST

Hindi news live : Mahakumbh: 4 साल तक गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में रहे IIT बाबा अभय सिंह, क्यों हुआ ब्रेकअप

  • IIT Baba Abhay Singh girlfriend: आईआईटी बाबा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह किसी भी मुद्दे पर बात करने से हिचकते नहीं हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बार में पूछा गया तो उन्हें बेझिझक इसके बारे में बताया।
और पढ़ें

17 Jan 2025, 06:06:59 AM IST

Hindi news live : देश के लिए घातक हैं कठमुल्ले; अपने बयान पर कायम हैं जस्टिस शेखर यादव, CJI को भेजा जवाब

  • जस्टिस यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनका भाषण कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्होंने यह भी दावा किया कि न्यायपालिका के वे सदस्य जो सार्वजनिक रूप से अपनी बात नहीं रख सकते उन्हें न्यायिक बिरादरी के वरिष्ठों द्वारा सुरक्षा दी जानी चाहिए।
और पढ़ें

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।