Hindi news live : एक होते तो सेफ होते, पानीपत की लड़ाई का जिक्र कर क्या संदेश दे गए देवेंद्र फडणवीस
- पानीपत के काला आम्ब के एक कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर उस समय देश के राजा मरठों के साथ आ गए होते तो अब्दाली हार जाता। उन्होंने कहा कि अगर उस समय हम एक होते तो सेफ होते।
