Hindi NewsदेशHindi News Live - कौन हैं अजीत कुमार मोहंती? बनाए गए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य कौन-कौन

Hindi News Live - कौन हैं अजीत कुमार मोहंती? बनाए गए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य कौन-कौन

Hindi News (हिंदी न्यूज़), Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar, हिंदी समाचार January 13, 2025 LIVE - नेशनल न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज और राष्ट्रीय समचार के इस ब्लॉग में खबरों के पीछे की खबरें भी होंगी। पॉलिटिकल न्यूज से लेकर ब्रेकिंग न्यूज तक यहां बने रहेंगे तो कुछ भी मिस नहीं होगा।

Hindi News Live - कौन हैं अजीत कुमार मोहंती? बनाए गए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य कौन-कौन

Latest news on January 13, 2025: Ajit Kumar Mohanty

Hindustan| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 13 Jan 2025 10:21 PM
हमें फॉलो करें

देश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इस ब्लॉग में आप पाएंगे हर पल की ताज़ा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़ और आपको प्रभावित करने वाली हर खबर के बारे में गहराई से विश्लेषण के अलावा भी बहुत कुछ। 24x7 अपडेट के लिए बने रहें।

डिस्क्लेमर:इस ब्लॉग को AI की मदद से तैयार किया गया है।

13 Jan 2025, 10:21:33 PM IST

Hindi news live : कौन हैं अजीत कुमार मोहंती? बनाए गए परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष, सदस्य कौन-कौन

  • सरकार ने परमाणु ऊर्जा आयोग का पुनर्गठन किया है। आयोग का अध्यक्ष भौतिक वैज्ञानिक अजीत कुमार मोहंती को बनाया गया है। नए सदस्यों में टीवी सोमनाथन और मनोज गोविल को चुना गया है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 09:44:13 PM IST

Hindi news live : पुतिन की सेना ने जबरदस्ती जंग में उतारा, यूक्रेन में लड़ते-लड़ते भारतीय युवक ने गंवाई जान

  • रूस और यूक्रेन के बीच महासंग्राम में एक भारतीय युवक ने अपनी जान गंवा दी। केरल में रहने वाले युवक के रिश्तेदारों ने दावा किया है कि मॉस्को में भारतीय दूतावास ने उन्हें यह जानकारी दी।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 08:07:57 PM IST

Hindi news live : हमारे दुश्मन और मुद्दे एक, एक-दूसरे के खिलाफ बयान नहीं देंगे; किसान नेताओं की बैठक में फैसला

  • किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की। एसकेएम नेता उगराहां ने कहा, हम जानते हैं कि हमारे दुश्मन और मुद्दे एक ही हैं और हमें एक संयुक्त लड़ाई लड़नी है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 06:38:44 PM IST

Hindi news live : मार्क जुकरबर्ग भी बांट रहे झूठा ज्ञान, NDA सरकार गिरने के दावे पर अश्विनी वैष्णव ने जमकर सुनाया

  • मोदी सरकार गिरने के मार्क जुकरबर्ग के दावे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें जमकर सुनाया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर वैष्णव ने कहा कि मराक्ज जुकरबर्ग खुद ही झूठी जानकारी फैला रहे हैं।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 06:36:47 PM IST

Hindi news live : संभल में मस्जिद के बाहर की 12 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, तिरुपति मंदिर में फिर हादसा; टॉप 5 न्यूज

  • Top 5 news: संभल प्रशासन अतिक्रमण को हटाने की अपनी मुहिम में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मस्जिद के बाहर की 12 दुकानों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर ली गई है। हालांकि अभी दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 05:04:52 PM IST

Hindi news live : ऐसे तो नहीं चलेगा गठबंधन; राहुल गांधी और कांग्रेस को उद्धव सेना से मिली ‘अटल’ सीख

  • उद्धव सेना ने तो अपने मुख पत्र सामना में संपादकीय लिखकर कांग्रेस को 'अटल नसीहत' दी है। उद्धव सेना का कहना है कि कांग्रेस बिलकुल भी संवाद नहीं कर रही है और INDIA अलायंस एकदम ठंडा पड़ा है। उद्धव सेना ने कहा कि इन्हीं हालातों में उमर अब्दुल्ला को कहना पड़ा कि INDIA अलायंस लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 04:23:14 PM IST

Hindi news live : इमरजेंसी में जो जेल गए, पाएंगे 20 हजार पेंशन और मेडिकल सुविधाएं; ओडिशा में भाजपा सरकार का बड़ा ऐलान

  • ओडिशा में मोहन चरण मांझी की सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो राज्यवासी आपातकाल के दौरान जेल गए, उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने 20 हजार रुपए पेंशन और मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 03:50:09 PM IST

Hindi news live : अकेली पड़ी कांग्रेस! EVM पर शक के बीच उमर अब्दुल्ला का मोदी सरकार और आयोग को थैंक्यू

  • उमर अब्दुल्ला ने चुनाव शांतिपूर्वक और बिना धांधली के कराने पर भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की। उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांति से चुनाव हुए। कहीं कोई धांधली और उपद्रव की शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय आपको, आपके साथियों और चुनाव आयोग को जाता है।'
और पढ़ें

13 Jan 2025, 03:24:00 PM IST

Hindi news live : बांग्लादेश के शीर्ष राजदूत को विदेश मंत्रालय ने किया तलब, ढाका के ऐक्शन पर किया खबरदार

  • रविवार को ढाका ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था,आरोप लगाया था कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेशी सीमा पर पांच विशिष्ट स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 03:21:10 PM IST

Hindi news live : तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, लड्डू काउंटर के पास लगी आग; उमड़ी थी भारी भीड़

  • तिरुपति मंदिर में कुछ ही दिनों के अंतराल में फिर से हादसा हुआ है। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ मौजूद थी। अब तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है, फिलहाल प्रशासन आग बुझाने में जुटा है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 02:55:27 PM IST

Hindi news live : कर्नाटक में सीएम बदलने के सवालों पर सिद्दारमैया का जवाब, बोले- मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं

  • Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। सीएम ने कहा कि कुर्सी खाली नहीं है और पार्टी में भी नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 02:29:49 PM IST

Hindi news live : उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी की जमकर की तारीफ- आपने हर वादा निभाया, दिल और दिल्ली की दूरी घटा दी

  • उमर अब्दुल्ला ने टनल के उद्घाटन पर नरेंद्र मोदी को जमकर सराहा और कहा कि आप अपने सारे वादे पूरे करते जा रहे हैं। आपने कश्मीर और दिल्ली के बीच दिल की दूरी घटा दी है। दिल और दिल्ली की दूरी अब कम हुई है, जिसका आपने वादा किया था।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 02:29:31 PM IST

Hindi news live : अब लोग रात में भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे, स्वर्ग की पहचान वापस पा रहा कश्मीर: पीएम मोदी

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है।'
और पढ़ें

13 Jan 2025, 02:00:16 PM IST

Hindi news live : जम्मू-कश्मीर को खास सौगात; जेड-मोड़ सुरंग का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खासियत

  • पीएम मोदी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सुरंग के निर्माण में लगे श्रमिकों और इंजीनियरों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। इस दौरान सीनियर अधिकारी ने प्रधानमंत्री को सुरंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी। यह सुरंग 6.4 किलोमीटर लंबी है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 01:52:42 PM IST

Hindi news live : सास ने कैद किया, पति ने तोड़े हाथ; IAS अधिकारी पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

  • पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी के समय बड़ी रकम दहेज के तौर पर दी जा चुकी है। वहीं, दिफी के आरोप हैं कि शादी के बाद भी रकम और संपत्तियां दी गई हैं।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 01:51:42 PM IST

Hindi news live : कमला बनीं स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेंस को शिवलिंग नहीं छूने दिया गया, कैलाशानंद ने बताई वजह

  • स्वामी कैलाशानंद ने मामला स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस पॉवेल जॉब्स बहुत धार्मिक स्वभाव की हैं। वह मेरा एक पिता और गुरु की तरह सम्मान करती हैं। हर कोई उनसे कुछ सीख सकता है। भारतीय परंपरा को पूरी दुनिया में स्वीकार किया जा रहा है। उनके साथ जो हुआ, वह परंपरा के तहत ही था।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 01:31:42 PM IST

Hindi news live : महाकुंभ में जुटेंगे अमेरिका की आबादी से ज्यादा लोग; यूपी में 2 लाख करोड़ रेवेन्यू जुटाने का अनुमान

  • प्रयागराज में 12 सालों के बाद महाकुंभ की वापसी हुई है। हिंदू आस्था के सबसे बड़े पर्व की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। क्या आप जानते हैं कि इस कुंभ मेले में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है जिससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बंपर फायदा होगा।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 01:00:51 PM IST

Hindi news live : महाकुंभ 2025 में पानी के अंदर ड्रोन, डेढ़ लाख टेंट और तमाम अरेंजमेंट; 10 पॉइंट्स में जानें क्या-क्या

  • अभूतपूर्व भव्यता और दिव्यता के बीच महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और इस बार प्रचार भी काफी अधिक होने से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों के महाकुंभ में करोड़ों लोग जुटने वाले हैं और तमाम अखाड़ों के पहले ही यहां केंद्र बन चुके हैं।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 12:54:22 PM IST

Hindi news live : 'जम्मू-कश्मीर में मारे गए 60% आतंकी पाकिस्तानी', सेना प्रमुख ने LAC का भी बताया ताजा हाल

  • सेना प्रमुख ने कहा, ‘अक्टूबर में पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में स्थिति सुलझ गई। इन दो उप-क्षेत्रों में पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त शुरू हो गई है। इसी तरह, इन दोनों क्षेत्रों में पारंपरिक चराई भी शुरू हो गई है।’
और पढ़ें

13 Jan 2025, 12:16:35 PM IST

Hindi news live : बेंगलुरु में 3 गायों के थन काटने पर बवाल; सख्त कार्रवाई के आदेश, एक आरोपी गिरफ्तार

  • पुलिस अधिकारिनों ने बताया कि मवेशियों की दर्दनाक आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग गए। उन्होंने देखा कि मवेशी घायल अवस्था में खून से लथपथ पड़े हैं, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 11:57:58 AM IST

Hindi news live : कश्मीर में Z-Morh टनल का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी; क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेड मोड़ सुरंग (Z Morh Tunnel) का उद्घाटन करने के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सुरंग रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 10:45:16 AM IST

Hindi news live : कोई बना सनातनी तो किसी को मोक्ष की तलाश, महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का संगम

  • Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के मौके पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई। इन श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या विदेशियों की भी है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 10:11:48 AM IST

Hindi news live : महाकुंभ से संविधान पर संदेश देगी मोदी सरकार, विपक्ष की काट को तैयार; क्या-क्या प्लान

  • भारत के संविधान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा यदि लोग संविधान से जुड़ी पुस्तकें और साहित्य खरीदना चाहें तो वह भी यहां से ले सकते हैं। मंत्रालय का कहना है कि महाकुंभ समरसता, एकता और न्याय का प्रतीक है। ऐसे में इस समरसता के महापर्व को महाकुंभ में सेलिब्रेट किया जा सकता है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 08:34:52 AM IST

Hindi news live : दुश्मनों की नहीं होगी खैर; 1.5 लाख करोड़ की डिफेंस डील करने जा रहा भारत, बेड़े में शामिल होंगे ये धांसू हथियार

  • पीएम मोदी 11 और 12 फरवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन के लिए फ्रांस का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान फ्रांस के साथ कई समझौतों पर मुहर लग सकती है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 08:05:05 AM IST

Hindi news live : कभी केरोसिन के लैंप में पढ़ते थे वी नारायणन, ऐसे तय किया था ISRO तक का सफर

  • वी नारायणन का जन्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के मेलाकट्टुविलई गांव के गरीब परिवार में हुआ था। उन्होंने शुरुआती शिक्षा सरकारी स्कूल और तमिल माध्यम के हाई स्कूल से ली।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 07:02:38 AM IST

Hindi news live : ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर जलगांव में पथराव, महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रही थी ट्रेन

  • अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें

13 Jan 2025, 06:34:47 AM IST

Hindi news live : NSG से लेकर अंडरवॉटर ड्रोन कर रहे महाकुंभ की सुरक्षा, आज से पवित्र स्नान शुरू

  • उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है कि 13 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रयागराज के आसपास पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
और पढ़ें

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।