Hindi news live : तीखी चटनी पर भिड़ गईं दो दिग्गज कंपनियां, डाबर के खिलाफ हाई कोर्ट क्यों पहुंचा टाटा ग्रुप
- कैपिटल फूड्स ने दावा किया कि उसने अपने ट्रेडमार्क 'चिंग्स शेजवान चटनी' को प्रमोट करने और उसकी ब्रांडिंग में भारी निवेश किया है। इस वजह से बाजार में उसकी एक पहचान बन चुकी है और मान्यता मिली हुई है।