Hindi Newsदेश न्यूज़haryana assembly election latest updates cm nayab singh saini dushyant chautala Chandrashekhar Azad

BJP के पुराने साथी दुष्यंत चौटाला यहां से लड़ेंगे चुनाव, CM को कह डाला कटी पतंग

चौटाला ने सीट को लेकर सीएम सैनी को भी 'कटी पतंग' करार दिया है। उन्होंने कहा, 'कोई नहीं जनता कि वह करनाल में गिरेंगे, लाड़वा या नारायणगढ़ में गिरेंगे। मुझे हैरानी होती है कि हरियाणा और बीते 10 साल से केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को अपने ही नेताओं पर पूरा भरोसा नहीं है।'

BJP के पुराने साथी दुष्यंत चौटाला यहां से लड़ेंगे चुनाव, CM को कह डाला कटी पतंग
Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 11:52 PM
हमें फॉलो करें

Haryana Election Updates: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व साथी और जननायक जनता पार्टी नेता दुष्यंत चौटाला ने अपनी सीट का ऐलान कर दिया है। चौटाला अपने गढ़ उचाना कलां से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि हरियाणा की इस हाईप्रोफाइल सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र भी यहां से दावेदारी पेश कर सकते हैं। इधर, चौटाला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर भी निशाना साध रहे हैं।

रविवार को चौटाला ने ऐलान किया है कि वह 5 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, '5 सितंबर को उचाना कलां पार्टी कार्यालय में हवन होगा, जिसके बाद नामांकन दाखिल किया जाएगा। 2 अक्टूबर को उचाना कला अनाज मंडी में रैली का आयोजन होगा, जिसमें जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) नेता और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मौजूद रहेंगे।'

सीएम पर निशाना

चौटाला ने सीट को लेकर सीएम सैनी को भी 'कटी पतंग' करार दिया है। उन्होंने कहा, 'कोई नहीं जनता कि वह करनाल में गिरेंगे, लाड़वा या नारायणगढ़ में गिरेंगे। मुझे हैरानी होती है कि हरियाणा और बीते 10 साल से केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को अपने ही नेताओं पर पूरा भरोसा नहीं है।' कहा जा रहा है कि सैनी लाड़वा से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल, वह करनाल सीट से विधायक हैं।

उचाना कलां सीट

खास बात है कि जींद जिले की हिसार लोकसभा सीट के तहत आने वाली उचाना कलां सीट पर देवी लाल के चौटाला परिवार और बीरेंद्र सिंह के परिवार का दबदबा रहता है। बीरेंद्र ने इस सीट पर 2005, 1996, 1991, 1982 और 1977 में जीत हासिल की और 2014 में उनकी पत्नी प्रेम लता जीतीं। दुष्यंत चौटाला के पिता ओम प्रकाश चौटाला यहां से 2009 में विजयी रहे और खुद दुष्यंत 2019 में जीते।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें